
स्टारप्लस के डांस रियलिटी शो ‘डांस प्लस’4 के सबसे चहेते जज धर्मेश येलेंदे ने इस दिवाली पर अपने प्यारे अंदाज से एक बार फिर लाखों लोगों का दिल जीत लिया। /mayapuri/media/post_attachments/fd23231b04258e12c9e185c2707ee9f31b8024b477170f816bb2a68e98402c41.jpg)
धर्मेश ने अपने प्रतियोगियों के साथ मिलकर एक एनजीओ-एक्सेसलाइफ फाउंडेशन में पहुंचकर बच्चों को हैरान कर दिया। कैंसर से पीडि़त छोटे बच्चों के लिये यह फाउंडेशन घर की तरह है और उनका प्लस (परिवार), जिनके साथ मिलकर वह बीमारी से लड़ रहे हैं। /mayapuri/media/post_attachments/5fa6368067d1e2d14112d126e63f56e425e8e95aa9829d4ebdab9d6448a1d68f.jpg)
धर्मेश के पहुंचने से बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गयी। इतना ही नहीं, वह उन बच्चों के लिये कई सारे तोहफे भी ले गये और उनके साथ खेले भी। /mayapuri/media/post_attachments/1aad390494e58217153d9b7fd5212241a30a217565fda9544aed713559301121.jpg)
उन्होंने बच्चों के साथ अपने पसंदीदा डांस नंबर्स पर डांस भी किया और उनके लिये इस मुलाकात को और भी यादगार बना दिया। /mayapuri/media/post_attachments/fad81a9d3b67ec2571239b24bc3be8db451cce8845783f07940cf37fc0f8fc60.jpg)
धर्मेश कहते हैं, ''इस दिवाली का अनुभव काफी खास रहा। उन बच्चों के साथ समय बिताने से घर पर होने का अहसास हो रहा था। उनकी मुस्कुराहट, हंसी देखना और उनके साथ खेलना दिवाली का सबसे बड़ा तोहफा था। सारी मुश्किलों के बावजूद हंसना एक सीख है। मैंने यह बात उनसे सीखी और यदि कभी वह इस शो पर आते हैं और उसका हिस्सा बनते हैं तो अच्छा लगेगा। इस दिवाली मैंने यह सबसे अच्छा काम किया है और मैं जल्द यहां दोबारा आना चाहूंगा।''
उन्होंने आगे कहा, ''आपको सुखद और सुरक्षित दिवाली की शुभकामनाएं। इसी तरह डांस करते रहें।''
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)