Advertisment

ढिंचैक पूजा के फैंस के लिए बुरी खबर, गाना बंद

author-image
By Amrita Mishra
New Update
ढिंचैक पूजा के फैंस के लिए बुरी खबर, गाना बंद

सेल्फी मैंने ले ली आज जैसे गानों से इंटरनेट पर धूम मचाने वाली ढिंचैक पूजा के फैंस के लिए एक बैड न्यूज है। जानकारी के मुताबिक उन्हें सदमा लग गया है और वो गाना नहीं गायेंगी। दरअसल ढिंचैक पूजा की ऐन्ट्री वाइल्ड कार्ड के तौर पर बिग बॉस के घर में हुई थी। सिर्फ दो हफ्ते में ही वो घर से बाहर आ गई हैं। ऐलिमिनेट होते ही उन्होंने एक इंटरव्यू में शो से जुड़े कई सारे खुलासे किए। उन्होंने बताया कि वो बाहर आकर टेंशन फिल कर रही हैं और लिखना, गाना और म्यूजिक बनाना तक भूल गई हैं।

हिना पर साधा निशाना

उनका कहना है कि वो फिलहाल रेस्ट करना चाहती हैं। वहीं हिना पर निशाना साधते हुए कहा कि वो खुद को घर का कैप्टन समझती हैं और कोई भी इश्यू में उनको बोलना ज़रूरी होता है। वेल सेल्फी और स्वैग वाली टोपी जैसे गानों से इंटरनेट पर तहलका मचाने वाली ढ़िंचैक पूजा के फैन का इसपर कैसे रिएक्शन होता है ये तो देखने वाली बात होगी।

Advertisment
Latest Stories