Dhwani Gori: मुझे Shweta Tiwari मैम और Manav Gohil सर से एक्टिंग के बारे में कुछ नया सीखने को मिलता है

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Dhwani Gori: मुझे Shweta Tiwari मैम और Manav Gohil सर से एक्टिंग के बारे में कुछ नया सीखने को मिलता है

ज़ी टीवी का फिक्शन शो 'मैं हूं अपराजिता', अपराजिता (श्वेता तिवारी) नाम की एक ख्याल रखने वाली मां का सफर दिखाता है, जो अपने पूर्व पति अक्षय (मानव गोहिल) के मोहिनी (श्वेता गुलाटी) नाम की एक दूसरी औरत के प्यार में पड़ने के बाद अकेले ही अपनी तीनों बेटियों को जिं़दगी के उतार-चढ़ाव का सामना करना सिखा रही हैं. हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि किस तरह अपराजिता ने अपनी बेटी दिशा (ध्वनि गौरी) की मदद से यह साबित करने की कोशिश की कि मोहिनी ने ही अम्मा को जहरीला इंजेक्शन दिया है, लेकिन अक्षय उन पर विश्वास नहीं करता.

इस शो में दिशा (अपराजिता की दूसरी बेटी) का रोल निभा रहीं एक्ट्रेस ध्वनि गौरी अपनी परफॉर्मेंस में निखार लाने के लिए लगातार काम कर रही हैं, लेकिन शुरुआत में वो श्वेता तिवारी और मानव गोहिल जैसे पॉपुलर एक्टर्स के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने को लेकर बहुत नर्वस थीं. ध्वनि का कैरेक्टर एक बोल्ड और कॉन्फिडेंट लड़की का है, लेकिन असल में ध्वनि काफी शर्मीली और इंट्रोवर्ट हैं. हालांकि इन एक्टर्स के साथ कुछ सींस करने के बाद वो काफी कम्फर्टेबल हो गईं. ध्वनि ने बताया कि किस तरह इन दोनों कलाकारों के साथ काम करके उनकी एक्टिंग स्किल्स में सुधार आया है और असल जिंदगी में भी उन्हें अपने किरदार दिशा से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है.

ध्वनि बताती हैं, "मैं इस बात की बेहद शुक्रगुजार हूं कि मुझे ऐसा दिलचस्प किरदार मिला. दिशा जैसा किरदार निभाना यकीनन मेरे लिए आसान नहीं है, क्योंकि मैं असल ज़िंदगी में दिशा से बिल्कुल अलग हूं. मैं बहुत रिज़व्र्ड इंसान हूं और अपने विचारों को लेकर उतना नहीं खुल पाती, जबकि दिशा बहुत स्ट्रॉन्ग है और साफ बोलना पसंद करती है. मुझे लगता है कि मेरे किरदार ने मुझे मजबूत बनाया है और मेरी एक्टिंग बेहतर हुई है. असल में मुझे हर दिन श्वेता तिवारी मैम और मानव गोहिल सर से एक्टिंग के बारे में कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता है. मैं अपने सींस की रिहर्सल करती हूं लेकिन वो दोनों बड़े सहज और बढ़िया एक्टर्स हैं, जिनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगता है. वो मुश्किल से मुश्किल सीन को भी बड़ा आसान बना देते हैं. मैं उन्हें पसंद करती हूं और उनकी बहुत इज्जत करती हूं. वे मेरे लिए एक प्रेरणा हैं!"

आने वाले एपिसोड्स में यह देखना दिलचस्प होगा जब अपराजिता को पता चलेगा कि मोहिनी ने ही उनकी लाउंड्री में शॉर्ट सर्किट किया था, जिसके कारण खुद मोहिनी की अपनी बेटी आग में झुलस गई थी. इस बीच, जहां कुछ गुंडे सिंह हाउस पर गैरकानूनी कब्जा कर लेते हैं, ऐसे में क्या अपराजिता अपनी बेगुनाही साबित कर पाएगी?

जानने के लिए देखिए 'मैं हूं अपराजिता', हर सोमवार से रविवार शाम 7:30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

Latest Stories