Advertisment

इंडिया को मिले 'डीआईडी लिटिल मास्टर्स' सीजन 4 के टॉप 12 फाइनलिस्ट

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
इंडिया को मिले 'डीआईडी लिटिल मास्टर्स' सीजन 4 के टॉप 12 फाइनलिस्ट

भारत के अगले डांसिंग सेंसेशन की खोज के लिए खुल चुकी हैं वोटिंग लाइन्स हर वीकेंड अपनी जबर्दस्त परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे ज़ी टीवी के शो डीआईडी लिटिल मास्टर्स में अब टॉप 12 फाइनलिस्ट आ चुके हैं। पिछले वीकेंड 8 वाइल्ड कार्ड चैलेंजर्स ने डीआईडी लिटिल मास्टर्स में आकर मुकाबला कड़ा कर दिया था, जिससे मनोरंजन का मजा दोगुना हो गया। जहां ब्लॉकबस्टर बच्चे की खोज तेज हो चुकी है, वहीं इन वाइल्ड कार्ड चैलेंजर्स में शामिल पीयूष और कौस्तव, एपी रॉकर्स, जिया ठाकुर, द वेनम क्रू, मोहम्मद शहज़ान, रितेश बाश्याल, आयुष डे और सिद्धि तांबे ने अपना हुनर दिखाने का एक अवसर पाने के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस दी।

जहां वोटिंग का पहला चरण शुरू हो चुका है, वही खूबसूरत जिया ने ‘निंबोड़ा‘ गाने पर एक दिलकश परफॉर्मेंस दी। उधर, मोहम्मद शहज़ान ने ‘साड्डा हक‘ पर अपनी परफॉर्मेंस देकर जजों का दिल जीत लिया। द वेनम क्रू ने ‘बेजुबां फिर से‘ गाने पर एक दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस दी, और एपी रॉकर्स ने ‘आ रे प्रीतम प्यारे‘ पर एक जोश से भरपूर परफॉर्मेंस दी। हर परफॉर्मेंस इतनी शानदार थी कि जजों के लिए निर्णय लेना मुश्किल हो गया था। ऐसे में तीनों जज - चित्रांगदा सिंह, सिद्धार्थ आनंद और मरज़ी पेस्टनजी सिर्फ टॉप 2 प्रतिभागियों को चुनने तक सीमित न रह सके और अंततः उन्होंने टॉप 4 वाइल्ड कार्ड प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की, जिनमें जिया ठाकुर, एपी रॉकर्स, मोहम्मद शहज़ान और पायल एवं कौस्तव शामिल थे।

डीआईडी लिटिल मास्टर्स में टॉप 12 प्रतिभागियों के चुनाव के बाद अब दर्शकों की रायशुमारी की बारी है। ‘वोट इंडिया वोट‘ नाम के इस अभियान में हिस्सा लेकर दर्शक अपने पसंदीदा ब्लॉकबस्टर बच्चे को वोट दे सकते हैं। अपनी पसंद के ब्लॉकबस्टर बच्चे को वोट देने के लिए दर्शक सभी प्रतिभागियों को दिए गए व्यक्तिगत नंबर पर एसएमएस कर सकते हैं या फिर www.zee5.com/DIDLMvote ’ पर लॉग ऑन कर सकते हैं। दर्शक ज़ी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम / @ZeeTV पर भी लॉग ऑन करके अपने पसंदीदा डांसिंग स्टार की पिक्चर या पोस्ट को लाइक करके अपना वोट रजिस्टर करा सकते हैं। प्रतिभागियों के परफॉर्मेंस की पिक्चर हर रविवार एपिसोड के प्रसारण के बाद पोस्ट की जाएगी। जिस प्रतिभागी को जितने लाइक्स मिलेंगे, उसके उतने वोट माने जाएंगे।

Sr. NoContestant nameSMS number
1Jiya ThakurDIDLM JIY
2AP RockersDIDLM APR
3Mohammad ShehzanDIDLM MOH
4Payal and KoustavDIDLM PAY
5Rohan Thapa DIDLM ROH
6Soorya Sreejith DIDLM SOO
7Urva Bhavsar DIDLM URV
8Brinda Dahal DIDLM BRI
9Satyam Rai DIDLM STM
10Abhinav Arun DIDLM ABH
11Mann and Amit DIDLM MAN
12Taman Gamnu DIDLM TAM

एसएमएस के जरिए वोटिंग करने के लिए प्रतिभागियों को दिए गए नंबर।

एसएमएस से वोटिंग करने के लिए टाइप करें DIDLM  स्पेस प्रतिभागी के नाम के शुरुआती अक्षर‘ और भेज दें 57575 पर।

अपने पसंदीदा टॉप 12 फाइनलिस्ट को एक्शन में देखने और अपने वोट देने के लिए देखिए ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स‘, हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर!

publive-image TAMMAN GAMUpublive-image Urva Bhavsarpublive-image AP ROCKERSpublive-image Brinda Dahalpublive-image Jiya Thakurpublive-image jiyapublive-image Mann Patel and Amit Delwannipublive-image Mohd Scehzanpublive-image Payal and Koustavpublive-image Rohan Thapapublive-image Satyampublive-image Soorya Sreejith

➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए  www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Advertisment
Latest Stories