/mayapuri/media/post_banners/06151fd7ef07334f079ebfdab7237d85b4b3103313aad4f339f40455b0ddf635.jpg)
डीआईडी सुपर मॉम्स के पिछले दो सीज़न्स ने कुछ ऐसी बेमिसाल मांओं को सामने लाया, जिनकी डांसिंग स्किल्स ने यंग डांसर्स को भी मात दे दी थी, और जिन्हें मिले जबर्दस्त रिस्पॉन्स के बाद अब ज़ी टीवी ने हाल ही में अपने पॉपुलर नॉन-फिक्शन शो डीआईडी सुपर मॉम्स का तीसरा संस्करण लॉन्च किया है. हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे प्रसारित किए जाने वाले इस नए सीज़न में रेमो डिसूज़ा, भाग्यश्री दस्सानी और उर्मिला मातोंडकर जैसे जजों का एक शानदार पैनल है, जो इन टैलेंटेड मॉम्स के सफर के दौरान उनका मार्गदर्शन करेंगे और उनके डांस के सपनों को पूरा करने में उनकी मदद करेंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/ab61ef7c8e24bcf553bb6bcef5b9cbcf8166aa2ac8c8d5541eeca41788850ce8.jpg)
इस शो के लॉन्च से ही दर्शकों को हर हफ्ते टैलेंटेड सुपर मॉम्स की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है. इस वीकेंड भी दर्शकों को एक स्पेशल ट्रीट चलने वाली है, जहां कंटेस्टेंट्स शादी स्पेशल एपिसोड के दौरान कुछ बेहद खुशगवार एक्ट्स पेश करेंगे. शूटिंग के दौरान जहां सभी कंटेस्टेंट्स अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे, वहीं रेमो डिसूज़ा के पॉपुलर गानों - ‘सुन साथिया‘ और ‘मेरे नाम तू‘ पर दीप्ति का मनमोहक एक्ट सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेगा. असल में सुपर मॉम्स की इस कंटेस्टेंट और उनके पति कृष्णा ने अपनी परफॉर्मेंस के जरिए रेमो और उनकी पत्नी लिज़ेल की प्यारी लव स्टोरी भी प्रस्तुत की. जहां सभी ने उनके इस मनमोहक एक्ट की खूब तारीफ की, वहीं लिज़ेल और रेमो इन दोनों की तारीफ करते नहीं थक रहे थे. इतना ही नहीं, दीप्ति की वाहवाही करने के बाद रेमो ने एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया! यह उन दिनों की बात है, जब लिज़ेल उनकी स्टूडेंट हुआ करती थीं और किस तरह वो उनकी डांस रिहर्सल के दौरान लिजे़ल को सजा दिया करते थे.
/mayapuri/media/post_attachments/3e82d084b35c504a1d269e68ab6de3d39ab32fcdc51a225df5402a932c8c683f.jpg)
रेमो ने बताया, “मैं कहना चाहूंगा कि मुझे दीप्ति की परफॉर्मेंस बहुत अच्छी लगी, हालांकि मैं यह देखकर बड़ा हैरान हूं कि उन्हें यह सब जानकारी कहां से मिली. उन्होंने अपने एक्ट में जो भी दिखाया, वह बिल्कुल सही था. उस वक्त, जब लिज़ेल मेरी एक शरारती डांस स्टूडेंट हुआ करती थी, से लेकर उन्हें प्रपोज़ करने वाले दिन तक, सबकुछ बहुत अच्छी तरह प्रस्तुत किया गया था.”
/mayapuri/media/post_attachments/afd528ca72ff41fdd7126c8f0d1aade71f7d17ae10b4b831757752faacf73bd4.jpg)
रेमो ने कहा, “मुझे अब भी याद है उस समय मोबाइल फोन्स का बहुत क्रेज़ था और लिजे़ल हमेशा अपने फोन पर रहती थी. और जब भी मैं उससे क्लास में सिखाया गया रीक्रिएट करने को कहता था, तो वो उसे नहीं कर पाती थी. मुझे इतना गुस्सा आता था कि मैं उसे क्लास के बाहर खड़े रहने की सजा देता था. लेकिन मैं बताना चाहूंगा की आज मेरे दिल में लिजे़ल के लिए बहुत इज्जत है. वो आज एक जिम्मेदार महिला बन गई है और मैं वाकई इस कथन पर यकीन रखता हूं कि हर सफल आदमी के पीछे एक औरत होती है. लेकिन मैं तो ये कहूंगा कि मेरे पीछे रहने के बजाय लिज़ेल हमेशा मेरे साथ रही और मैं वाकई नहीं जानता कि उसने हमारे घर की छोटी से छोटी चीज को किस तरह मैनेज किया है. बच्चों की सारी जरूरतें जैसे उन्हें कैसे स्कूल में एडमिशन मिला और कैसे वो विदेश गए, यह सबकुछ मेरी पत्नी ने मैनेज किया. मुझे यह भी नहीं पता कि मुझे कितने पैसे मिल रहे हैं, सिर्फ वही जानती है. वो वाकई एक सुपर मॉम हैं और वही है जो मेरी दुनिया चला रही हैं.”
/mayapuri/media/post_attachments/3f24db4ec416cd2184db7ae3c02daa040ac5791653a84817a5cb4256fa1258db.jpg)
जहां रेमों और लिज़ेल की लव स्टोरी और नोंकझोंक यकीनन आपका दिल जीत लेगी, वहीं आप भी थोड़ा इंतजार कीजिए और इस वीकेंड डीआईडी सुपर मॉम्स कंटेस्टेंट्स की जोरदार परफॉर्मेंस देखने के लिए तैयार हो जाइए!
इन सभी टैलेंटेड मांओं की मनमोहक परफॉर्मेंस का मजा लेने के लिए देखिए डीआईडी सुपर मॉम्स, हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)