/mayapuri/media/post_banners/78a60421f8f5c05a627b27d669ae97aeac89ed9512c55d33443ca50fa7b447ad.jpg)
ज़ी टीवी का फिक्शन शो 'मैं हूं अपराजिता', अपराजिता (श्वेता तिवारी) नाम की एक ख्याल रखने वाली मां का सफर दिखाता है, जो अपने पूर्व पति अक्षय (मानव गोहिल) के मोहिनी (श्वेता गुलाटी) नाम की एक दूसरी औरत से प्यार करने के बाद अकेले ही अपनी तीनों बेटियों को जिंदगी के उतार-चढ़ाव का सामना करना सिखा रही हैं. हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि किस तरह छवि (अनुष्का मर्चंडे) अपने घर से भाग गई थी और फिर छवि के परिवार की नजरों में अच्छा बनने के लिए वीर (शुभ करान) छवि को उसके घर वापस लेकर जाता है. अब जबकि अक्षय की याददाश्त वापस आ चुकी है, तो वो इस बात से अनजान है कि उसकी बेटी के बॉयफ्रेंड वीर ने ही उसे फ्रीज़र में बंद करके मुश्किल में डाला था. इस बीच, अक्षय यह ऐलान करता है कि वो अगले दो दिनों में छवि की शादी वीर से करा देगा.
/mayapuri/media/post_attachments/b63397de02b7fbf496fbef69e7961f89e5a592f3e08cae4ef98fdba4eac85d2b.jpeg)
आने वाले एपिसोड्स में दर्शक छवि और वीर की शादी की तैयारियां देखेंगे और ऐसे में अनुष्का को भी अपनी पहली ऑनस्क्रीन वेडिंग की हर बात बहुत अच्छी लग रही है. एक लड़की की जिंदगी के सबसे खास तीनों में से एक होता है उसकी शादी का दिन. सही पहनावे से लेकर ज्वेलरी चुनने तक, होने वाली दुल्हन हर संभव चीज करना चाहती है. हालांकि एक एक्टर होने की खासियत ही यही है कि इसमें आपको कई बार दुल्हन बनने का मौका मिलता है और ऐसे में अनुष्का भी अपनी पहली ऑनस्क्रीन वेडिंग को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं. इतना ही नहीं, इस एक्ट्रेस ने टेंपरेरी स्टिक-ऑन मेहंदी लगाने के बजाय असली हिना लगाने का फैसला किया. असल में उनके फैंस को यह जानकर आश्चर्य होगा कि इस सीक्वेंस के लिए अनुष्का ने खुद ही अपने हाथों पर मेहंदी लगाई.
/mayapuri/media/post_attachments/7db45d7737c9120bc929fce7ea84b872ebff5fc080b3ed2c98fdbcd4603cf36a.jpeg)
अनुष्का मर्चंडे बताती हैं, "सादगी भरी वेडिंग सेरेमनी भी मेहंदी के बिना अधूरी रहती है और जब मुझे आने वाले मेहंदी सीक्वेंस के बारे में पता चला तो मैंने सोचा क्यों ना मैं खुद ही इसे लगाऊं. आर्ट के प्रति मेरा पैशन साफ नजर आता है चाहे वो ड्रॉइंग हो, स्केचिंग हो या फिर पेंटिंग. इस वेडिंग सीक्वेंस के दौरान मुझे मेहंदी डिज़ाइन से भी प्यार हो गया. शुरुआत में सेट पर मैं इसे सिर्फ मजे के तौर पर कर रही थी, लेकिन जल्द ही इसमें मेरी दिलचस्पी बढ़ गई और मैंने खुद ही मेहंदी डिज़ाइन की. मेरी डिज़ाइन की बहुत तारीफ की गई और इससे मुझे वाकई बहुत खुशी हुई. मुझे पता है कि यह शादी असली नहीं है, लेकिन एक दुल्हन होने का पूरा एहसास ही बड़ा अनोखा है."
/mayapuri/media/post_attachments/193ed51d31a1252b7c8cad15b939564661c9a7c5835faf75cb237b5bc7febe5b.jpeg)
वैसे, हमें भी छवि और वीर की शादी में होने वाला ड्रामा देखने का बेसब्री से इंतजार है. जहां आगे इस शो में बहुत-से ट्विस्ट्स और टन्र्स आने वाले हैं, वहीं यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अपराजिता और दिशा, वीर की सच्चाई जान पाएंगे और उसे सबके सामने बेनकाब कर पाएंगे? क्या होगा जब वीर का सच सबके सामने आएगा?
/mayapuri/media/post_attachments/3f36cd85c331e3ea3a636ea4c5d7515a3a87459ed49ac32fab6d125ce1663be4.jpg)
/mayapuri/media/member_avatars/mayapuri logo red box -2.jpg )
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)