/mayapuri/media/post_banners/a2c12cb662f1047b15b90df828ba4ecaf084be7cc97411aa6a018d9d7185ab59.jpg)
ज़ी टीवी का शो 'प्यारका पहला नाम राधामोहन' नए ज़माने केवृंदावन में रचा-बसाएक रोमांटिक ड्रामा है, जो पिछलेसाल अपने लॉन्च केबाद से ही दर्शकोंका फेवरेट बना हुआ है.इस शो की दिलचस्पकहानी और ड्रामा सेभरपूर नाटकीय मोड़ के साथ-साथ मोहन (शबीरअहलूवालिया), राधा (निहारिका रॉय), दामिनी (संभावना मोहंती) और तुलसी (कीर्तिनागपुरे) जैसे अपने-सेलगने वाले किरदारों नेदर्शकों को अपनी सीटसे बांध लिया है.हाल के एपिसोड्स मेंदर्शकों ने देखा किराधा एक बर्फीले फ्रीज़रमें फंस जाती है, जहां उसकी ज़िंदगी परमौत का खतरा मंडरारहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/2166766093fe33044ad832cf8853c29849c778d9f5a1d3c0a8b1b5915e9fc1dc.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8017c91e153dd916e7567cf4024c5643f18b82029cba78cb7fadf5ba25a3d8d4.jpeg)
जहां मोहन और त्रिवेदी परिवारराधा को ढूंढने कीकोशिश कर रहे हैं, वहीं दामिनी और उसकी मांउन्हें रोकने में जुटी हुईहै. जहां दामिनी अपनेमंसूबों में कामयाब होनेके करीब है, वहींअपनी रियल लाइफ मेंसंभावना अपनी शूटिंग केसाथ-साथ अपनी पढ़ाईमैनेज करने की जद्दोजहदकर रही हैं. जबएक एक्टर कोई शो करताहै तो उसके लिएकिसी भी ऐसे कामके लिए वक्त निकालनामुश्किल होता है, जिसमेंबहुत समय लगता है. लेकिन संभावना ओडिशा की संबलपुर यूनिवर्सिटीसे सोशलॉजी में पीएचडी कररही हैं. वो डिस्टैंसलर्निंग के जरिए अपनीपढ़ाई करते हुए हरदिन इस शो कीशूटिंग की जिम्मेदारी भीसंभाल रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/f78f698795d101fb706abd2a6cc692be0b4f9511e867b8ca494b1ae6aa99c7ea.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/35b36b9bbbe36f8f49f209ba1e314bf29199ae72aab9809356bcd01e2ac15c9d.jpeg)
संभावना मोहंती बताती हैं, "भले ही मेरीमां उड़िया फिल्म इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेसहैं और मेरे पिताएक म्यूज़िक एल्बम डायरेक्टर हैं, लेकिन फिरभी पढ़ाई में मेरीकाफी दिलचस्पी है. अपना ग्रेजुएशनपूरा करने के बादमैंने कुछ हिंदी औरउड़िया टेलीविजन सीरियल्स में काम कियाऔर उसके बाद मैंनेअपनी पढ़ाई जारी रखनेका फैसला किया और सोशलॉजीमें पीएचडी करने के लिएखुद को एनरोल करलिया. लेकिन ज़िन्दगी ने मेरे लिएकुछ और ही सोचरखा था. इस कोर्समें एडमिशन लेने के बादमुझे प्यार का पहला नामराधा मोहन में दामिनीका रोल निभाने काऑफर मिला और मैंनेबिना कोई विचार किएफौरन इस मौके कोस्वीकार कर लिया. एकसाथ इन दोनों कामोंको संभालना आसान नहीं हैऔर मुझे वाकई अपनेबिज़ी शेड्यूल से वक्त निकालनापड़ता है. लेकिन मेरेप्रोफेसर और मेरी प्रोडक्शनटीम बहुत सपोर्टिव हैं, इसलिए मैं दोनों चीजेंअच्छी तरह कर पारही हूं. मुझे उम्मीदहै कि मैं अच्छेनंबरों से अपना एग्जामक्लियर कर लूंगी."
/mayapuri/media/post_attachments/51e2163a12197783ad4ec5eee061587d0946f72130084ba3374404bf8affea75.jpg)
जहां संभावना अपनी पढ़ाई केसाथ अपनी शूटिंग मैनेजकर रही हैं, वहींदर्शकों के लिए यहदेखना दिलचस्प होगा कि राधाफ्रीज़िंग रूम से बाहरकैसे निकलेगी? क्या मोहन उसेसमय रहते बचा पाएगा? या फिर वो उसेहमेशा के लिए खोदेगा?
आगे क्या होगा, जानने के लिए देखिए 'प्यार का पहला नाम राधा मोहन', हर रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)