Advertisment

दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स से सम्मानित हुई : दिगंगना सूर्यवंशी 

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स से सम्मानित हुई : दिगंगना सूर्यवंशी 

दिगंगना सूर्यवंशी हिंदी सिनेमा में एक ऐसा नाम है जो छोटी सी उम्र से ही अपनी मंज़िल का चैन कर चुकी थी, और जैसे जैसे वह अपने कदम बढ़ाते रही वैसे ही कामियाबी उनके साथ जुड़ते गयी। कई अवार्ड्स उनके नाम हुए कभी बेस्ट बेटी, कभी बेस्ट एक्ट्रेस और कई अन्य टाइटल के साथ उनका सम्मान हुआ।

लेकिन हिंदी सिनेमा में दादा साहेब फाल्के अवार्ड्स को एक आशीर्वाद और उच्च सम्मान के रूप में देखा जाता है, इस अवॉर्ड नाईट में कई बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी, विक्की कौशल, मौनी रॉय, सुनील ग्रोवर, जैसे कई अन्य स्टार भी इस अवार्ड्स से सम्मानित हुए, दिगंगना सूर्यवंशी को भी 'बेस्ट एमर्जिंग टैलेंट अवॉर्ड ' से सम्मानित किया गया, दिगंगना को ये अवॉर्ड बॉलीवुड में एक साथ एक ही दिन में दो फिल्मों से अपनी  डेब्यू करने वाली पहेली अभिनेत्री के उपलास्क में या अवॉर्ड मिला।

दिगंगना सात साल की उम्र में पहली बार कैमरा को अपनी कला को कैद करने का मौका दिया 'क्या हादसा क्या हकीकत' सीरियल में बाल कलाकार के तौर पर नज़र आयी थी फिर उसके बाद कई टीवी सीरियल में अपनी एक अलग पहचान बना कर आगे बढ़ते गयी एक वीर की आदर्श। . वीरा और वीरा के नाम से उन्हें हर कोई पहचान ने लगा था।

छोटे परदे से निकल कर बड़े परदे पर नज़र आने वाली दिगंगना एक पहली अभिनेत्री है जिन्होंने बॉलीवुड में एक साथ दो मूवी और एक दिन में रिलीज़ हुई उनकी डेब्यू मूवी Fryday और Jalebi शामिल थी, जिसके बाद एक बार फिर उन्होंने मशहूर अभिनेता गोविंदा के साथ स्क्रीन शेयर किया और वह भी उनके अपोजिट 'रंगीला राजा' में देखा गया।

दिगंगना की उम्र कम है और छोटी उम्र से खूब टैलेंटेड और आदर्शवादी कलाकार के तौर पर उभरी है।  तेलुगु मूवी 'हिप्पी' से वह अपना डेब्यू करने जा रही है जिसे प्रोड्यूस कर रहे है क्लैपुलि एस . थानु और डायरेक्ट कर रहे है टी.एन कृष्णा।  इस मूवी में दिगंगना साउथ स्टार  कार्तिकेय  के अपोजिट नज़र आने वाली है ।

Advertisment
Latest Stories