Advertisment

'कयामत की रात' को नहीं छोड़ रहीं दीपिका कक्कड़

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'कयामत की रात' को नहीं छोड़ रहीं दीपिका कक्कड़

हाल ही में स्टारप्लस के शो ‘कयामत की रात’ ने टेलीविजन पर वीकेंड स्लॉट में अपनी जगह बनाई है और दर्शक अपनी उत्सुकता रोक नहीं पा रहे। इस शो की दिलचस्प कहानी ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

Advertisment

हालांकि, इस शो का सबसे चौंका देने वाला पहलू था इस शो की मुख्य किरदार सुहासिनी की मौत। दीपिका कक्कड़ द्वारा निभाये जा रहे इस किरदार के दूसरे ही एपिसोड में मौत हो जाती है! शादी के बाद दीपिका का यह कमबैक शो काफी चर्चाओ में था और दो ही एपिसोड के बाद उनके किरदार का खत्म हो जाना दर्शकों को चौंका गया। पूर्व में दिये अपने एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था कि वह अपने काम से कुछ दिनों का ब्रेक ले रही हैं और एक हाऊस वाइफ होने का लुत्फ उठायेंगी।

लेकिन ऐसा लगता है कि दीपिका के लिये टेलीविजन और दर्शकों का प्यार किसी बंधन को नहीं मानता। ऐसी खबर है कि इस शो के मेकर्स दीपिका के किरदार को बरकरार रख रहे हैं और वह इसमें अलौकिक रूप में होंगी। दीपिका कहती हैं, ‘‘मैंने अब तक कई सारे किरदार निभाये हैं लेकिन सुहासिनी काफी दिलचस्प है। मुझे खुशी है कि मैं ‘कयामत की रात’ का हिस्सा बनी रहूंगी।’’

Advertisment
Latest Stories