कार्डिफ़ इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल 2019 में पहली भारतीय जूरी मेम्बर बनीं अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी दहिया

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
कार्डिफ़ इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल 2019 में पहली भारतीय जूरी मेम्बर बनीं अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी दहिया

टेलीविजन की क्वीन के तौर पर अपना रुतबा रखनेवाली अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी अब जल्द ही एक रिकॉर्ड बनाने के मुहाने पर खड़ी हैं.‌ दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में वेब शोज़ की दुनिया में कदम रखा था और अपने पहले शो 'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' के ज़रिए डेब्यू कर सनसनी मचा दी थी. उनका यह काफ़ी समय से नंबर एक की पोज़िशन पर बना हुआ है. अब वो भारत की ऐसी पहली और एकमात्र अभिनेत्री बन गयीं हैं जिन्हें 2019 में होनेवाले कार्डिफ़ इंटरनैशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (CIFF) की जूरी के तौर पर चुना गया है. दिव्यांका त्रिपाठी बेथन सैय्यद की अध्यक्षता वाले पैनल 'वूमेन्स इन फ़िल्म्स' की जूरी में भी शामिल होंगी. अन्य पैनलिस्ट्स में हॉलीवुड एक्ट्रेस एन्ना लिने मैकॉर्ड और ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित फ़िल्ममेकर फ़्लोरेंस एईसी का भी शुमार है. इंटरनैशनल डायरेक्टर और CIFF, इंडिया की तमाम गतिविधियों के समन्वयक सुहैल सैय्यद ने दिव्यांका त्रिपाठी की मौजूदगी की पुष्टि की.

दिव्यांका त्रिपाठी द्वारा यहां अपनी मौजूदगी दर्ज कराये जाने के अलावा अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को प्रतिष्ठित गोल्डन ड्रैगन अवॉर्ड से भी नवाज़ा जायेगा. इस मौके पर बेथन सैय्यद - एसेम्बली मेम्बर ऐंड चेयर ऑफ कल्चर ऐंड मीडिया (वेल्स), नोमेन जे, फ़्लोरेंस एईसी - ऑस्कर नामित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्ममेकर, वॉरेन - दिग्गज ब्रिटिश निर्देशक कीथ विलियम्स - वीडियो कॉन्सेप्चुअल आर्टिस्ट और जो फ़ेरेरा - ब्रिटिश एक्टर  साल 2019 के कार्डिफ़ इंटरनैशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में बतौर जूरी में शामिल होंगे.

इस फ़ेस्टिवल के संस्थापक राहिल अब्बास ने कहा, 'एक राष्ट्र के तौर पर वेल्स कार्डिफ़ इंटरनैशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में सम्मानित होनेवाले तमाम फ़िल्मकारों का हार्दिक स्वागत करता है. उन्होंने अंत में कहा, ' हम फ़िल्ममेकरों को वेल्स की ख़ूबसूरती को निहारने और यहां उपलब्ध प्रतिभाओं को खंगालने का निवेदन भी करते हैं.'

कार्डिफ़ इंटरनैशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल का आयोजन 24 अक्तूबर, 2019 से 27 अगस्त, 2019 के बीच वेल्स के कार्डिफ़ बे स्थित पियरहेड बिल्डिंग में  किया जाएगा.

कार्डिफ़ इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल 2019 में पहली भारतीय जूरी मेम्बर बनीं अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी दहिया मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
कार्डिफ़ इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल 2019 में पहली भारतीय जूरी मेम्बर बनीं अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी दहिया अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
कार्डिफ़ इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल 2019 में पहली भारतीय जूरी मेम्बर बनीं अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी दहिया आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Latest Stories