Advertisment

दिव्‍यांका त्रिपाठी ने ‘स्‍टार परिवार अवॉडर्स’ 2018 के दौरान ऊंचाई से अपने डर पर जीत हासिल की

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
दिव्‍यांका त्रिपाठी ने ‘स्‍टार परिवार अवॉडर्स’ 2018 के दौरान ऊंचाई से अपने डर पर जीत हासिल की

इस साल ‘स्‍टार परिवार अवॉडर्स’ एडवेंचर और अनदेखे एक्‍ट्स व परफॉर्मेंस के नजारों से भरपूर था। बहादुर दिव्‍यांका त्रिपाठी ने अपने कम्‍फर्ट जोन से बाहर आकर कुछ अनूठा करने की कोशिश की। ऊंचाई से डरने वाली दिव्‍यांका ने अवॉर्ड कार्यक्रम को जायंट व्‍हील पर होस्‍ट करने की चुनौती ली।

दिव्‍यांका ने जिस आत्‍मविश्‍वास और मुस्‍कान के साथ अवॉर्ड की शाम को होस्‍ट किया, किसी को भी इस बात का पता ही नहीं चला कि दिव्‍यांका ऊंचाई से डरती हैं। जब तक कि उन्‍होंने खुद अपने इस सबसे बड़े डर के बारे में नहीं बताया। दिव्‍यांका के करीबी सूत्र ने जानकारी दी कि, ‘’दिव्‍यांका को ऊंचाई से इतना डर लगता है कि उनके पैर कांपने लगते हैं और हथेलियों में पसीना आने लगता है। जायंट व्‍हील को देखकर वह हमेशा आकर्षित होती रही हैं और वह चाहती थीं कि किसी दिन उसकी राइड का मजा लें। इसलिये, जब इस मौके ने इस अंदाज में उनके दरवाजे पर दस्‍तक दी तो उन्‍होंने तुरंत ही हां कह दिया। जब वह पहली बार जायंट व्‍हील पर चढ़ी तो उनका डर उन पर हावी हो गया और कुछ सेकंड के लिये तो वह यूं ही खड़ी रहीं। शुक्र हैं उनके को-होस्‍ट ज़ैन इमाम का, जिन्‍होंने उनका पूरा साथ दिया। ऊंचाई को लेकर उनके डर को जानते हुए, वह बार-बार छोटी-छोटी चीजों से उनका हौसला बढ़ा रहे थे, जिससे उन्‍हें बिना किसी गड़बड़ी के होस्‍ट करने में मदद मिली। इस साल ‘स्‍टार परिवार अवॉर्ड्स’ को होस्‍ट करना उनके लिये किसी मिनी एडवेंचर से कम नहीं था और उन्‍होंने उसके हर पल का लुत्‍फ उठाया। इस अवॉर्ड्स को होस्‍ट करने ने उन्‍हें ऊंचाई के डर पर विजय पाने के लिये प्रेरित किया।''publive-image

स्‍टारप्‍लस का ‘स्‍टार परिवार अवॉडर्स’, 2018 निश्चित रूप से एक बेहतरीन अनुभव होने वाला है और काबिल सेलिब्रिटीज, दर्शकों का मनोरंजन करने के लिये काफी मेहनत करते हुए नज़र आयेंगे।

देखिये, ‘स्‍टार परिवार अवॉर्ड्स’, 2018 जल्‍द आ रहा है केवल स्‍टारप्‍लस पर

 

Advertisment
Latest Stories