Advertisment

दिव्यांका त्रिपाठी टीवी पर बनेंगी दादी !

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
दिव्यांका त्रिपाठी टीवी पर बनेंगी दादी !

स्टारप्लस का लोकप्रिय डेली ‘ये है मोहब्बतें’ में बहुप्रतीक्षित किरदार की एंट्री देखने को मिली है और वह है रोशनी और आदि का बच्चा। पूरा भल्ला परिवार आगे आने वाले अपने खूबसूरत दिनों का जश्न मना रहा है, जबकि शो की नायिका दिव्यांका त्रिपाठी के लिये एक नई शुरुआत होने वाली है।

Advertisment

इस शो में रमन भल्ला (करण पटेल) की पत्नी ईशिता भल्ला के रूप में नजर आने वाली टेलीविजन की मशहूर अदाकारा दिव्यांका त्रिपाठी अब इस शो में दादी की भूमिका में नजर आयेंगी। इतने समय में इस शो में कई सारे लीप आ चुके हैं और हाल ही में इसने अपने गौरवशाली, 1500 एपिसोड पूरे किये हैं। दिव्यांका मां की भूमिका से अलग अभिनय के एक नये पड़ाव की ओर कदम बढ़ा रही हैं।

आखिरकार, भल्ला परिवार के लिये खुशियों का दिन आ ही गया। रमन (करण पटेल) और ईशिता (दिव्यांका त्रिपाठी) अब दादा-दादी बन गये हैं। रोशनी ने अभी हाल ही में आदि के बच्चे को जन्म दिया है और सब बहुत खुश हैं। नये मेहमान के आने से रमन और ईशिता के बीच की दुश्मनी भी खत्म हो गई।

Advertisment
Latest Stories