दिव्यांश द्विवेदी ने सोनी सब के ‘अपना न्यूज़ आयेगा’ के साथ कॉमेडी जोनर में लिया लीप By Mayapuri Desk 07 Jun 2019 | एडिट 07 Jun 2019 22:00 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर अपनी शानदार मिमिक्री से हर किसी का दिल जीतने वाले दिव्यांश द्विवेदी सोनी सब के आगामी स्केच कॉमेडी शो ‘अपना न्यूज़ आयेगा’ के साथ खुशियां बिखरने के लिये तैयार हैं। पहले भी अलग-अलग चर्चित शोज़ में अपना हुनर दिखा चुके, बेहतरीन बाल कलाकर ने शूटिंग के दौरान अपने अनुभव बताते हुए, दिव्यांश कहते हैं, ‘’मुझे हमेशा ही कॉमेडी जोनर में काम करना पसंद रहा है। मैं पिछले 3 साल से कॉमेडी जोनर में काम कर रहा हूं और मैं इसमें ही आगे बढ़ना चाहता हूं। खुशकिस्मती से मुझे कुछ बेहद ही अच्छे प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिला। फिलहाल तो मुझे ‘अपना न्यूज़ आयेगा’ के शॉर्ट फॉर्मेट कॉन्सेप्ट का एक्ट करने में काफी मजा आ रहा है। मुझे बेसब्री से इसके लॉन्च का इंतजार है।‘’ अपने अनुभव और को-स्टार्स के साथ अपने तालमेल के बारे में बताते हुए दिव्यांश कहते हैं कि उन्होंने पहले भी गौरव दुबे और अदिति भाटिया के साथ काम किया है। इन तीनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है, वहीं दिव्यांश दूसरों को जानने के लिये बेहद उत्सुक हैं। सारे कलाकारों में सबसे कम उम्र होने के कारण दिव्यांश को हर किसी के साथ ट्रिक करने में मजा आ रहा है और वे सेट का माहौल खुशनुमा बनाये रखते हैं। औरों के लिये परेशानी खड़ी करने के बावजूद, उन्हें अपने को-स्टार्स से काफी प्यार और दुलार मिल रहा है, जिन्हें उनके गोल-गप्पे जैसे गालों को खींचना अच्छा लगता है। दिव्यांश ने यह भी बताया कि इस शो ने उन्हें इस इंडस्ट्री के कुछ बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला। उन्हें सोनी सब का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हुई है, क्योंकि उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और ‘जीजाजी छत पर हैं’ देखना पसंद है। उन्हें इस बात की पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को यह शो पसंद आयेगा और यह उनके वीकेंड को और भी मजेदार बनाने के लिये परफेक्ट होने वाला है। ‘अपना न्यूज़ आयेगा’ के साथ अपने वीकेंड पर हंसी का डोज पायें, यह शो 8 जून से, हर शनिवार और रविवार, केवल सोनी सब पर प्रसारित होगा #bollywood news #bollywood #Bollywood updates #television #Telly News #Divyansh Dwivedi #Apna News Aayega #Comedy Genre हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article