Advertisment

Diwali 2022 : वागले परिवार ने अपने सेट पर मनाई, क्लीन, ग्रीन और खुशियों वाली दिवाली!

author-image
By Harmeet Mayapuri
New Update
Wagle Ki Duniya

Diwali 2022 Wagle Ki Duniya : एक वास्तविक, जीवन के सार वाले शो के रूप में सोनी सब के ‘वागले की दुनिया’ ने दर्शकों के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ी है। यह कहानी एक आम परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कभी-कभी मुसीबतों में घिर जाते हैं और उससे बाहर आने के लिये एक साथ काम करते हैं। वहीं, अपने काम से जीवन के कुछ महत्वपूर्ण सबक भी सिखाते चलते हैं। यह शो हर दिन के मुद्दे को सामने लाने और सही तरीके से उसे सुलझाने के लिये जाना जाता है। सतर्क, खुशहाल, उद्देश्यपूर्ण जिंदगी जीने के सिद्धांत पर कायम रहते हुए, ‘वागले की दुनिया’ ने एक ट्विस्ट के साथ दिवाली मनाई। 

इस दिवाली को शो के सभी कलाकारों एवं तकनीशियन दल के सदस्‍यों ने पूरी तरह सज-धज कर और धामधाम के साथ मनाया और इस खूबसूरत त्योहार का जश्न वाकई… काफी अनोखा और जीवन से भरपूर था। जी हां, बिलकुल सही! वागले परिवार ने हरी-भरी दिवाली का भरपूर आनंद लिया, जहां शो के कलाकारों ने पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखने के लिये पटाखे जलाने की बजाय पौधे लगाए। वहीं, दूसरों को भी ऐसा करने के लिये प्रेरित किया। यह मजेदार शाम त्योहार के जोश और वहां इकट्ठा हुए लोगों के उत्साह से भरपूर थी। कलाकारों के साथ बातचीत और लजीज खाने ने अच्छे मूड को थोड़ा और अच्छा बना दिया। इस कार्यक्रम में शो से जुड़े अन्य लोगों के साथ सुमीत राघवन, परिवा प्रणति, चिन्मयी साल्वी, शीहान कपाही, अंजन श्रीवास्तव और भारती आचरेकर मौजूद थे। 

सुमीत राघवन, जोकि सोनी सब के ‘वागले की दुनिया’ में राजेश वागले का किरदार निभा रहे हैं, ने खुश होकर कहा, “सेट पर जो त्‍योहारी माहौल बन गया है, वह मुझे बहुत पसंद है। बेहतरीन लोगों के साथ ने इस दिवाली को बेहद सुखद बना दिया है और साथ ही जश्‍न मनाने के एक तरीके रूप में पौधे रोपने का विचार भी बहुत अच्‍छा है। हर कोई अपने तरीके से दिवाली मनाने के लिये स्‍वतंत्र है। ‘वागले की दुनिया’ में हमने पौधारोपण करके दिवाली मनाने का फैसला किया है। छोटे पौधों को रोपने का एक साधारण सा काम लंबे समय में हमारे पर्यावरण को स्‍वच्‍छ और हरा-भरा रखने में हमारी मदद कर सकता है और हमारे पर्यावरण का संरक्षण करने में भी कारगर है। मेरी ओर से सभी दर्शकों को एक जिंदादिल, स्‍वच्‍छ और हरियाली से भरपूर दिवाली की ढेरों शुभकामनायें। सुरक्षित रहें और स्‍वस्‍थ रहें।” 

इस पर अपनी बात रखते हुए, सोनी सब के ‘वागले की दुनिया’ में वंदना वागले की भूमिका निभा रहीं, परिवा प्रणति कहती हैं, “सेट पर दिवाली मनाने में बहुत मजा आया और उत्सव के रूप में पौधा लगाने का कान्सेप्ट बहुत अच्‍छा लगा। यह पर्यावरण के लिये अच्छा और पटाखे फोड़ने से कहीं ज्यादा अर्थपूर्ण है। मुझे उम्मीद है, यह पहल लोगों को ईको-फ्रेंडली तरीके से दिवाली मनाने के लिये प्रेरित करेगी। आप सबको सुरक्षित और खुशहाल दिवाली की शुभकामनाएं!”

देखिए, ‘वागले की दुनिया’, सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, सिर्फ सोनी सब पर

Advertisment
Latest Stories