क्या एक्वामैन हमें आज के आधुनिक भगवान शिव की याद दिलाता है? By Mayapuri Desk 11 Dec 2018 | एडिट 11 Dec 2018 23:00 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर जैसा कि वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स भारत में 14 दिसंबर को अपनी फिल्म एक्वामैन रिलीज करने जा रही है, वहीं इसके अगले सप्ताह इसकी इंटरनेशनल रिलीज है, उन्हें फैन्स की ओर से कुछ बहुत ही रोचक बातें होती दिखाई दे रही हैं। भारत के फैंस एक्वामैन के विजुअल प्रेजेंटेशन को महासागर में बसे आज के आधुनिक भगवान शिव के रूप में देख रहे हैं! फैंस ने रोचक तरीके से बताया कि महासागर की दुनिया का राजा होने के बावजूद, एक्वामैन के किरदार के अंदर शारीरिक मजबूती, ताकत, संतुलन और दृढ़ संकल्प दिखाया गया है जो भगवान शिव, जिन्हें देवों के देव महादेव कहा जाता है उनकी विशेषताएं हैं। वे दोनों ही मानसिक और शारीरिक रूप से दृढ़ विश्वास की पहचान कराते हैं और आस्था में सत्यता के प्रतीक कहलाते हैं। लंबा सीधा त्रिशुल जो कि दोनों का ही पसंदीदा हथियार है, समानता का एक और उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। फैंस द्वारा जो एक और दोनों में समान बात देखी गई है वह यह है कि दोनों का संबंध महासागर की उत्पत्ति से है दृ एक ओर एक्वामैन उसके लिए पैदा होता है और दूसरी ओर भगवान शिव की जटाओं में से गंगा बहती हैं। वाकई ऐसी बहुत सी समानताएं हैं जिनके कारण भारतीय फैंस एक्वामैन को लेकर उत्साहित है। इस सुपरहीरो को पहली बार भारत में अंग्रेजी के साथ ही साथ हिंदी, तमिल और तेलगु जैसी स्थानीय भाषाओं में दिखाया जाना, भारत में इसकी सफलता के पूर्वानुमान का एक उपयुक्त कारण साबित होता है। #bollywood news #bollywood #Bollywood updates #television #Telly News #Lord SHiva #aquaman हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article