गोवा जाने में टप्पू सेना का ध्येय था मौज और मस्ती पर उन्हें क्या पता था कि उनके पीछे रहस्य का भूत पड़ जायेगा ! पीली कमीज पहने टोनी नाम का एक रहस्य्मय इंसान उनका हर जगह पीछा करता हुआ दिखा | जहाँ जहाँ टप्पू सेना और भिड़े, बापू जी और सोढ़ी जाते थे वहाँ वहाँ पीली कमीज वाला टोनी नजर आता था | सबसे अजीब बात तो ये थी कि वो हर जगह पर बापू जी का पीछा करता दिखाई देता था | इसका कारण ये था कि मुंबई एयरपोर्ट पर उसने अपनी एक पांच करोड़ की एंटीक मूर्ती बापू जी के बैग में पुलिस से बचने के लिए छुपा दी थी | अब टोनी का एक ही लक्ष्य था, किसी भी तरह उस मूर्ती को हासिल करना |
'हम जहां भी जाते थे वहां पर पीली कमीज में एक आदमी हमारा पीछा करता दिखता था | हम चाहे होटलमें हों या चर्च में या पूल पर या फिर सायकल चला रहे हों या बीच पर हों, ये आदमी हर जगह पर हमे नजर आता था | पहले तो हमने सोंचा कि शायद ये कोई फैन है पर बाद मे पता चला कि ये तो कहानी का हीस्सा है | बीच में तो हम लोग काफी इरिटेट भी हो गए थे और उसको दबोचने के बारे में भी सोंच रहे थे ताकि उससे पूछे कि उसकी प्रॉब्लम क्ट्या है,' हँसते हुए राज अनादकत ने कहा | इस सब कन्फूजन में बापू जी तो लगभग समुद्र में डूब ही गए थे |