/mayapuri/media/post_banners/454b9510752838aba75f395d4e5ed59c34380742ad015069eb354195b0c5da4f.jpg)
पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दयाबेन से फेमस हुई दिशा वकानी को उनके फैंस उन्हें मिस कर कर रहे है और वो लोग इस इंतज़ार में भी है की उनकी फेवरेट दयाबेन शो में वापिस कब आएँगी. वही फैंस को दिशा ने अपने कमबैक पर यह मेसिज दिया है. उन्होंने अपने इनस्टा पर शो में वापिस आने को लेकर अपनी शो की एक पुरानी तस्वीर को पोस्ट कर
मैं खुद शो को बहुत मिस करती हूं
उसमे लिखा: दयाबेन के गेटअप में एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- ''हर कोई मुझे शो में लौटने के लिए कह रहा है खासतौर पर आप लोग. मैं खुद शो को बहुत मिस करती हूं. मैं शो में जरूर लौटना पसंद करूंगी. लेकिन अभी परिस्थितियां मेरे फेवर में नहीं हैं.?? मुझे समझने और मेरा सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया. मुझे ऐसे ही प्यार करते रहे और देखते रहे तारक मेहता..
वहीँ शो के मेकर्स की बात करने तो उन्होंने भी यह कहा है की: हम दिशा के साथ संपर्क में हैं. लेकिन अभी उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है. उनकी बच्ची अभी छोटी है इसलिए हम भी उनकी मजबूरी समझ रहे हैं. अभी वे अपने पर्सनल कमिटमेंट पर ज्यादा फोकस करना चाहती हैं. लेकिन हमने भी हार नहीं मानी है. हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें जल्द ही शो में वापस लाएं. वे हमारे शो का अहम हिस्सा हैं.''
आपको बता दें की दिशा ने 30 नवंबर को एक बेटी स्तुति को जन्म दिया है जिसकी हाल ही में उन्होंने कुछ दिन पहले एक तस्वीर शेयर की थी इससे पहले उन्हें अपनी बेटी के साथ तिरुपति बालाजी में दर्शन करते देखा गया.