बहुचर्चित एक्शन फिल्म 'भावेश जोशी' में अपनी जोरदार और सफल प्रदर्शन के बाद, प्रियांशु पेनुएली अब नेटफ्लिक्स के अपस्टार्ट तथा लघु फिल्म 'अ मॉनसून डेट' तथा तमाम अन्य परियोजनाओं के साथ तेजी से नए वर्ष की ओर बढ़ रहे हैं। वर्ष 2020 में, इस युवा थिएटर अभिनेता को उनके प्रथम इंटरनेशनल प्रोजेक्ट 'एक्सट्रैक्शन विद क्रिस हेम्सवर्थ' के लिए जबरदस्त सफलता मिली जो पीपुल्स च्वाइस अवार्ड्स के लिए नामांकित है और अमेज़ॅन ओरिजनल मिर्ज़ापुर 2 के नए इंट्रोडक्शन में से एक है। उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में 'रश्मि रॉकेट', तापसी पन्नू के साथ और 'पिप्पा' ईशान खट्टर तथा मृणाल ठाकुर के साथ उल्लेखनीय है। प्रियांशु कहते हैं, 'जब भी मुझे कोई नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट मिलता है तो मैं बहुत उत्साही हो जाता हूँ क्योंकि वो फिल्में विश्व स्तर पर प्रदर्शित होती है और हमें हर प्रोजेक्ट के साथ कुछ नया करने का मौका मिलता है जो हमारे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण है।' अपने इंटरनेशनल फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' के बारे में कहते हुए वे बोले, 'एक्सट्रैक्शन एक अलग ऊंचाई पर पहुंच गई है, वो एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। रस्सों ब्रदर्स जैसे दिग्गज इंटरनेशनल फ़िल्म मेकर के साथ, डेब्यू इंटरनेशनल फ़िल्म में काम करने की बात मैं सोच भी नहीं सकता था। जब उस फिल्म के लिए मुझे साइन किया गया तो मैंने दस बार चेक किया कि क्या वे लोग वही रस्सों ब्रदर्स हैं जिन्होंने 'एवेंजर' बनाया था। और जब मैंने पाया कि हां, वे लोग वही ब्रदर्स है और उस फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ, डेविड हार्बर, रणदीप हुड्डा, पंकज त्रिपाठी जैसे एक्टर हैं जिनका मैं शुरू से ही फैन था तो मैं सातवें आसमान पर था।'
बचपन से ही प्रियांशु को अभिनय का शौक था, लेकिन उनसे जब पूछा गया कि अगर वे अभिनेता ना होते तो क्या होते तो उन्होंने कहा 'अगर मैं अभिनेता ना होता तो कोई इंस्ट्रूमेंट प्ले करना पसंद करता।'
'सेलेब्रिटी होने पर सबसे अच्छी बात क्या है?' इस प्रश्न पर उनका जवाब था, 'लोगों द्वारा मुझे मेरे अभिनय के लिए पहचाना जाना, और उनके द्वारा मेरी भूमिकाओं को याद रखना मुझे बहुत खुशी देती है।' फुर्सत मिलने पर आप क्या करते हैं?' इसपर वे बोले, ' मैं स्क्रिप्ट्स लिखता हूँ, शॉर्ट फिल्में भी तैयार करता हूँ। मैंने कई शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल्स में भी शिरकत की।'