Advertisment

सोनी सब के ‘जीजाजी छत पर हैं’ में इलायची और पंचम बने रेशमा और लॉर्ड पंचो

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सोनी सब के ‘जीजाजी छत पर हैं’ में इलायची और पंचम बने रेशमा और लॉर्ड पंचो

सोनी सब के टोटल फैमिली एन्‍टरटेनमेंट शो, ‘जीजाजी छत पर हैं’ ने पंचम और इलायची की ट्विस्‍ट से भरपूर और कठिन प्रेम कहानी के साथ दर्शकों को टेलीविजन स्‍क्रीन से बांध रखा है। आदि-वासी ड्रामे के सबके सामने आने के साथ इसके आगामी ट्रैक में इलायची (हिबा नवाब) अब पंचम (निखिल खुराना) के साथ रहने के और मौके तलाशने की योजना बना रही है।

इलायची और पंचम यह कोशिश कर रहे हैं कि मुरारी (अनूप उपाध्‍याय) इस बात पर भरोसा कर ले कि उन दोनों का प्‍यार पिछले जन्‍म का है। वे सबको डराने के लिये नींद में बड़े ही अजीबोगरीब नाम पुकार रहे हैं। जब ये दोनों रेशमा और लॉर्ड पंचो के कपड़ों में सामने आते हैं तो सभी हैरान रह जाते हैं। वे उन दोनों के लिये डॉक्‍टर बुलाने का फैसला करते हैं। पिंटू (हरवीर सिंह) डॉक्‍टर बनकर आता है और इलायची तथा पंचम पर हिप्‍नोटिज्‍म़ करता है, ताकि वे दोनों अपने पूर्व जन्‍म के प्‍यार को कबूल कर लें। जब वह उन दोनों की शादी करवाने का सुझाव देता है तो मुरारी इस बात को नहीं मानता और उसकी जगह वह पंचम को घर से बाहर निकालने के बारे में सोचता है।

मुरारी शादी के लिये मान जाये इसके लिये इलायची और पंचम क्‍या करेंगे?

 पंचम की भूमिका निभा रहे निखिल खुराना कहते हैं, ‘‘पंचम और इलायची, मुरारी को शादी के लिये मना रहे हैं, लेकिन कुछ भी होता हुआ दिखायी नहीं दे रहा है। इसलिये, इस बार इन दोनों ने पुर्नजन्‍म का ड्रामा तैयार किया है, दर्शकों के लिये यह देखना बहुत ही मजेदार होने वाला कि आगे क्‍या होने वाला है। मैं लॉर्ड पंचो के एक और अलग तरह के लुक के लिये बेहद उत्‍साहित हूं और मुझे पूरी उम्‍मीद है कि दर्शकों को यह पसंद आने वाला है।’’

इलायची की भूमिका निभा रहीं हिबा नवाब कहती हैं, ‘‘इलायची के दिमाग में हमेशा कोई ना कोई खुराफत चलती रहती है और पंचम से शादी करने के प्रयासों में से वह एक और योजना लेकर आयी है। रेशमा बनी, इलायची खुद इस किरदार को निभाने का खूब आनंद ले रही है और मुझे भी बहुत मजा आ रहा है। यह देखना हमारे दर्शकों के लिये बेहद मनोरंजक होने वाला है कि पंचम और इलायची के नकली पुर्नजन्‍म के किस्‍से में आगे क्‍या होने वाला है।’’

बने रहिये, ‘जीजाजी छत पर हैं’ के साथ सोमवार से शुक्रवार, रात 9.30 बजे केवल सोनी सब पर।

Advertisment
Latest Stories