Advertisment

इलायची और पंचम एक साथ होली मनाने की कर रहे हैं कोशिश

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
इलायची और पंचम एक साथ होली मनाने की कर रहे हैं कोशिश

सोनी सब का शो ‘जीजाजी छत पर हैं’ अपने मजेदार नोंकझोंक और प्रैंक से दर्शकों के बीच पसंदीदा बना हुआ है। इसके आगामी ट्रैक में इलायची, पंचम और पूरा परिवार एक-दूसरे के साथ होली के रंग में डूबा होगा, हालांकि उनके रोमांच के बीच कुछ समस्याीएं आने वाली हैं।

जैसे-जैसे होली का त्यौीहार करीब आ रहा है पंचम और पिंटू, सुनीता और इलायची को तोहफे देकर उन्हें सरप्राइज देने की योजना बना रहे हैं। इसके लिये मुरारी से कुछ पैसे मांगने के लिये वे पंचम की नानी के मरने की झूठी बात बताते है। हालांकि,पंचम और पिंटू अपने ही झूठ के जाल में फंस जाते हैं, क्योंइकि मुरारी यह कहता है कि नानी की मौत की वजह से होली नहीं मनायी जायेगी। एक साथ होली ना मना पाने के कारण वे दुखी हैं, ऐसे में इलायची योजना बनाती है कि मुरारी को पंचम की नानी के जिंदा होने का विश्वावस दिला देंगे, इसलिये वह ललित को नानी बना देते हैं। मुरारी इस बात को मान जाता है, वह इलायची और करुणा के साथ मेरठ में होली मनाने की योजना बनाता है।

क्याे इलायची और पंचम रंगों का त्यौ हार एक साथ मना पायेंगे ?

पंचम की भूमिका निभा रहे, निखिल खुराना ने कहा, ‘‘पंचम पूरी तरह से होली के उत्सासह में डूबा हुआ है और वह इलायची को कुछ तोहफा देना चाहता है। हालांकि, उसकी कोशिशों के चक्क‘र में सारा मामला बिगड़ जाता है, जिससे पंचम और इलायची के लिये एक साथ यह त्यौीहार मनाना मुश्किल होता नज़र आ रहा है। दर्शकों के लिये इन दोनों को एक साथ होली मनाते हुए देखना मजेदार होगा ।’’

इलायची की भूमिका निभा रही हिबा नवाब ने कहा, ‘‘इलायची होली के लिये बेहद उत्सुाक है और खासतौर से पंचम के साथ होली मनाने के लिये। हालांकि, ऐसा करना मुश्किल हो गया है क्यों कि उसके पिता उसे मेरठ ले जाकर होली मनाने की योजना बना रहे हैं। दर्शकों को बड़ा मजा आने वाला है क्यों कि इलायची अपने पिता को मनाने के लिये अपना खुराफाती दिमाग इस्ते़माल करने वाली है।’’

देखते रहिये, ‘जीजाजी छत पर हैं’ सोमवार से शुक्रवार, रात 9.30 बजे केवल सोनी सब पर

इलायची और पंचम एक साथ होली मनाने की कर रहे हैं कोशिश Hiba Nawabइलायची और पंचम एक साथ होली मनाने की कर रहे हैं कोशिश Hiba Nawabइलायची और पंचम एक साथ होली मनाने की कर रहे हैं कोशिश Hiba Nawab

इलायची और पंचम एक साथ होली मनाने की कर रहे हैं कोशिश

इलायची और पंचम एक साथ होली मनाने की कर रहे हैं कोशिश Nikhil Khurana, Hiba Nawab

इलायची और पंचम एक साथ होली मनाने की कर रहे हैं कोशिश

इलायची और पंचम एक साथ होली मनाने की कर रहे हैं कोशिश Nikhil Khurana, Hiba Nawabइलायची और पंचम एक साथ होली मनाने की कर रहे हैं कोशिश Nikhil Khurana, Hiba Nawab

Advertisment
Latest Stories