नृत्य अभिव्यक्ति का एक रूप है, जिसके द्वारा हम भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं और कहानियाँ कह सकते हैं. इंटरनेशनल डांस डे पर एण्डटीवी के कलाकार अपने चहेते बॉलीवुड सेलेब्रिटी डांसर्स और एक दिन उनके साथ मंच पर परफॉर्म करने की अपनी आकांक्षा के बारे में बता रहे हैं. ये कलाकार हैं - अनीता प्रधान (मालती देवी, 'दूसरी माँ'), कामना पाठक (राजेश सिंह, 'हप्पू की उलटन पलटन') और शुभांगी अत्रे (अंगूरी, 'भाबीजी घर पर हैं').
'दूसरी माँ' की मालती देवी, यानि अनीता प्रधान ने बताया, "डांस मेरी रगों में दौड़ता है और मैं उसके बिना अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकती. लोग मुझे इस इंडस्ट्री में एक अभिनेत्री के तौर पर जानते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि मैं एक प्रोफेशनल डांसर और इंस्ट्रक्टर भी हूँ. मैं दुनियाभर में परफॉर्म करती रहती हूँ. मुझे लोकनृत्य पसंद है, क्योंकि मैं जयपुर की हूँ. मैंने राजपथ पर नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राजस्थानी लोकनृत्य का प्रतिनिधित्व किया था. मैं एक डांसर के तौर पर अपने सफर से संतुष्ट हूँ, लेकिन एक दिन खूबसूरत रेखा जी के साथ परफॉर्म करना मेरा सपना है. मैं उन्हें उतना ही पसंद करती हूँ, जितनी मुझे नृत्य की कला पसंद है. मैं अब भी 'सलाम-ए-इश्क' और 'आँखों की मस्ती' जैसे गानों में उनकी करिश्माई प्रस्तुतियाँ देखती हूँ. मैंने टेलीविजन पर उनकी फिल्में देखीं और उनकी हरकतों और भाव-भंगिमाओं की नकल की. मैं एक दिन उनके साथ मंच साझा करने और उनके किसी डांसिंग रुटिन को परफॉर्म करने की उम्मीद करती हूँ."
'हप्पू की उलटन पलटन' में राजेश की भूमिका निभा रहीं कामना पाठक ने कहा, "डांसिंग से मुझे राहत और आत्मविश्वास मिलता है. मुझे महान अभिनेत्री श्रीदेवी जी से डांस करने की प्रेरणा मिली थी. वह अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि मेरी तरह हजारों लड़कियों को उन्हें परफॉर्म करता देखकर डांस से प्यार हुआ था. मैं उनकी बड़ी प्रशंसक रही हूँ और मैंने उनकी फिल्मों को कई बार देखा है. किसी भी डांस नंबर पर परफॉर्म करते हुए कोई भी उनके जैसी एनर्जी और एक्सप्रेशंस नहीं दिखा सकता. जब मैं स्कूल में थी, तब उनके कई गानों पर डांस करती थी. मेरे दोस्त मुझे 'हमारी श्रीदेवी' कहते थे और मैं खुशी से भर जाती थी. अगर कोई आपका आइडल हो, तो उसके तौर-तरीके आपके डांस मूव्स में दिखते हैं. श्रीदेवी जी निश्चित तौर पर बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन थीं और मुझे नहीं लगता कि उनसे बेहतर कोई हो सकता है. मैंने जब भी उन्हें 'मेरे हाथों में नौ चूड़ियाँ' और 'हवा हवाई', आदि पर डांस करते देखा, मैं दंग रह गई. मैं हमेशा से उनके साथ मंच साझा करना चाहती थी, लेकिन मेरी यह इच्छा पूरी नहीं होगी. मैं यह इंटरनेशनल डांस डे अपनी आइडल श्रीदेवी को डेडिकेट करती हूँ."
'भाबीजी घर पर हैं' की अंगूरी, यानि शुभांगी अत्रे ने कहा, "माधुरी दीक्षित बॉलीवुड में डांस का प्रतीक हैं और मुझे स्क्रीन पर बड़ी ही खूबसूरती और स्टाइल के साथ उन्हें डांस करते देखने में मजा आता है. उनके परफेक्शन का कोई तोड़ नहीं है. 'डांसिंग दिवा' की उपाधि उनके लिये ही है. डांस की शौकीन होने के कारण मैं घंटों तक उन्हें परफॉर्म करते देख सकती हूँ और उनके एक्सप्रेशंस और मुस्कुराहट दिल में उतर जाती है. डांसिंग के लिये मुझे उन्होंने ही प्रेरित किया है. बॉलीवुड के अलावा मुझे भारतीय शास्त्रीय नृत्य कलाएं पसंद हैं. चाहे मेरा शेड्यूल कितना ही व्यस्त क्यों ना हो, मैं हर दिन डांस के लिये कुछ वक्त निकाल ही लेती हूँ. मुझे याद है जब जैकी श्रॉफ दादा हमारे साथ शूटिंग कर रहे थे, उन्होंने आइकाॅनिक माधुरी जी से मेरी तुलना कर दी. उस दिन मैं सातवें आसमान पर थी और वह मेरे लिये सबसे संतोषजनक तारीफ थी. माधुरी जी और मैं कथक डांस में प्रशिक्षित हैं और उनके साथ परफॉर्म करना मेरा एक सपना है. उम्मीद तो पूरी है और मेरी आषा है कि हर कोई खुद को अभिव्यक्ति करने और तंदुरुस्त रहने के लिये एक माध्यम के तौर पर डांसिंग को अपना सकता है. मैं सभी को उत्साह से भरे इंटरनेशनल डांस डे की शुभकामनायें देती हूँ."
देखिये 'दूसरी माँ' रात 8:00 बजे, 'हप्पू की उलटन पलटन' रात 10:00 बजे और 'भाबीजी घर पर हैं' रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शु क्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!