/mayapuri/media/post_banners/5a6e01dbd7d763507a677ac3ef5c1d5790df14f681293374dd9db18fa78e3915.jpg)
अभिनेत्री Prachi Kadam जिन्होंने कई सारे टीवी शो और फिल्मों में काम किया है. प्राची ने अब तक फिल्म 'बच्चन पांडे' और 'मलाल' में अपने अभिनय से दर्शको का दिल जित जीता है और अब ज़िंग टीवी के शो 'Pyaar Tune Kya Kiya' में एक छात्र के किरदार में दर्शकों से जुड़ने के लिए तैयार है.
इस शो के बारे में बात करते हुए Prachi Kadam कहती है कि, "'Pyaar Tune Kya Kiya' एक बहुत ही पॉपुलर शो है इसके लिए मैंने बहुत ऑडिशन दिया तब जाकर मैं सिलेक्ट हुई. मेरे किरदार का नाम समृद्धि है जिसे दुनिया में सबसे अधिक अगर कुछ पसंद है तो वह म्यूजिक है. निर्देशक सचिन सर और विशाल सर के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा. मुझे बहुत ख़ुशी है की उन्होने मुझ पर विश्वास किया और मुझे काम करने का मौका दिया.
इस शो के अलावा दर्शक प्राची को फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस और वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश और कैंसर बीच में देख सकते है.