Advertisment

बंजारन का लुक अपनाने से लेकर राजस्थानी बोली सीखने तक, ज़ी टीवी के शो ‘संजोग’ में अपने रोल के लिए जमकर तैयारी कर रही हैं काम्या पंजाबी

author-image
By Mayapuri
New Update
From adopting the look of Banjaran to learning Rajasthani dialect Kamya Punjabi is gearing up for her role in Zee TV show Sanjog

ज़ी टीवी और रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स एक बार फिर अपने दर्शकों के लिए एक नया फिक्शन शो - संजोग लेकर आ रहे हैं. यह एक मैच्योर फैमिली ड्रामा है, जिसमें दो मांओं - अमृता और गौरी के रिश्तों का ताना-बाना बुना गया है. इन दोनों मांओं की दुनिया एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं, जिसमें दोनों के अपनी-अपनी बेटियों के साथ रिश्ते दिखाए गए हैं!

पॉपुलर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी इस शो में गौरी का रोल निभा रही हैं और ऐसा लगता है कि उनकी इस किरदार में ढलने की राह आसान नहीं रही. असल में उन्होंने अपने किरदार की तैयारी के लिए बहुत-से ट्रायल्स दिए और काफी रिसर्च की, और जितना हो सके, इसे उतने बढ़िया तरीके से निभाया. ‘संजोग’ में अपने इस रोल को पूरी शिद्दत से निभाने में काम्या ने कोई कसर नहीं छोड़ी है! यहां तक कि उन्होंने अपने किरदार के लिए राजस्थानी बोली तक सीखी जो उनके लिए बिल्कुल नई थी. हमें कहना पड़ेगा कि वो इस शो में अपने बंजारन लुक को लेकर भी बेहद उत्साहित हैं.

काम्या पंजाबी बताती हैं, “मुझे गौरी के लुक से प्यार हो गया है. मैंने अब तक पर्दे पर जितने भी किरदार निभाए हैं, यह रोल उनसे बहुत अलग है. इससे पहले मुझे कभी किसी भी किरदार में लंबे बाल, पारंपरिक नथनी और भारी-भरकम ज्वेलरी पहनने का मौका नहीं मिला था. अपने राजस्थानी किरदार को जड़ से और पूरी बारीकियों के साथ निभाने के लिए हमने इस किरदार के लुक और इसकी बोली पर बहुत ध्यान दिया. असल में मैं बहुत से वीडियोज़ देखती रहती हूं और अपने उन दोस्तों से भी बात करती हूं, जो वहां रहते हैं ताकि मैं सही उच्चारण सीख सकूं. चाहे इस किरदार का हुलिया हो या इसकी बोली, मेरे किरदार में एक बंजारन वाला अंदाज़ है, जिसे मैं वाकई बहुत एंजॉय कर रही हूं. यह किरदार मुझमें एक बिल्कुल अलग एहसास जगाता है.”

काम्या आगे बताती हैं, “जिस तरह हर एक्टर अपने किरदार को लेकर रिसर्च और सीखने की प्रक्रिया से गुजरता है, उसी तरह मैंने भी अपना होमवर्क किया है. असल में मैं अब भी सही तरीके से राजस्थानी बोली सीखने और तमाम बारीकियां अपनाने के लिए बहुत मेहनत कर रही हूं. मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे सभी फैंस और दर्शक मेरे किरदार गौरी को भी उतना ही पसंद करेंगे, जितना वो मुझे पसंद करते हैं.”

जहां काम्या अपने किरदार में ढलने के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं, वहीं इस शो में इन दोनों मांओं के दिल छू लेने वाले उतार-चढ़ाव भरे सफर से रूबरू होना भी बड़ा दिलचस्प होगा, जहां ये दोनों इस उधेड़बुन में हैं कि आखिर उनकी बेटियां उनसे इतनी अलग क्यों हैं.

परवरिश की उलझनों से गुज़र रहीं इन दोनों मांओं के संघर्ष के सफर पर चलने के लिए देखिए ‘संजोग’, जल्द शुरू हो रहा है, सिर्फ ज़ी टीवी पर!  

Advertisment
Latest Stories