/mayapuri/media/post_banners/bd0b2e7576031c9ed05192312d64c5c06126b43202696294755205e9cc818026.jpg)
फ़िल्म और टीवी इंडस्ट्री में रश्मि देसाई को कौन नहीं जानता. टीवी हो ओटीटी हो या फिल्म, मनोरंजन जगत में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां रश्मि देसाई पॉप्युलर न हुई हो. दर्शकों के साथ उनका सोशल मीडिया के जरिए हमेशा संपर्क बना रहा. वैसे उनके वास्तविक जीवन की बात करे तो रश्मि बहुत आध्यात्मिक और धार्मिक है. और जब बात गणपति महोत्सव की हो तो उनका उत्साहित देखते ही बनता है.
https://www.instagram.com/p/CxXjbvlAqWt/
गणपति उत्सव के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने बताया, "हर साल की तरह, इस साल भी, मैं बेहद उत्साहित और खुश हूं. मैं बचपन से ही बप्पा की पूजा करती आ रहा हूं और वह मेरे जीवन का अभिन्न अंग हैं. हर तरह से, गणपति बप्पा हमारे धर्म में सर्वोच्च देव हैं. न केवल उन्हें शुभ माना जाता है, बल्कि कोई भी पूजा या शुभ कार्य करने से पहले बप्पा की पूजा करना आवश्यक है. वे सुख कर्ता और दुख हर्ता हैं. कोविड-19 के कारण, कुछ वर्षों में इस उत्सव में रुकावट आ गई थी. हालांकि, भगवान की कृपा से, चीजें वापस जैसी थी वैसी हो गई और मैं बहुत उत्साहित हूं."
/mayapuri/media/post_attachments/23d91d81f195cbd1e37bb19a7dc3133a8175f9b19d1bb89036a3153c04858b37.png)
उन्होंने अपने घर पधारे गणपति महाराज की सुंदर प्रतिमा दिखाते हुए कहा आगे कहा, "मैं खुद बप्पा को अपने घर लाने लाने गई थी और इसके अलावा मैं बप्पा के दर्शन के लिए कई खास स्थानों पर जाने की भी सोच हूं. बप्पा की खूब अच्छे से पूजा करना महत्वपूर्ण है. हालांकि, हमें बिना किसी परेशानी के त्योहार को सुचारू रूप से मनाने के लिए जारी किए गए आवश्यक दिशानिर्देशों का भी पालन करना होगा."
/mayapuri/media/post_attachments/5c28e6af2e8504e60019bb1048e2df35ddcdad414784b00eeaed103ed1d16b64.png)
गणपति उत्सव से जुड़ी अपनी बचपन की यादों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा की, "हमारा परिवार बचपन से ही गणपति बप्पा का त्योहार मनाता आ रहा है और बचपन से ही मुझे उनके साथ गहरा जुड़ाव महसूस होता था. मैं हमेशा अच्छे काम करने की कोशिश करती हूं ताकि उनका आशीर्वाद मेरे और मेरे परिवार पर बना रहे. वैसे कोई भी व्यक्ति पूर्ण नहीं होता है. लेकिन फिर भी हम सभी अच्छे बनने की कोशिश कर सकते हैं."
/mayapuri/media/post_attachments/4c70e32c4b8e60a59f97e38434a3e21ccd166202a2c9c61c0d1a1ca03c1dbf02.png)
जहाँ तक बात उनके काम की है तो, रश्मि देसाई के पास इस समय 3 फिल्में हैं, जो इस साल गणपति उत्सव के बाद जल्द ही एक के बाद एक रिलीज होने वाली हैं. रश्मि ने भगवान गणेश से अपनी तीनों अन टाइटल्ड फिल्मों में अपनी भूमिका को ठीक तरह अंजाम देने और फिल्मों की सफलता के लिए प्रार्थना की और गणपति भगवान से आशिर्वाद मांगा.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)