Advertisment

एकता कपूर के नए शो ‘दिल ही तो है’ से जुड़े गौतम आहूजा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
एकता कपूर के नए शो ‘दिल ही तो है’ से जुड़े गौतम आहूजा

बहुचर्चित टीवी शो ‘दिल ही तो है’ जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला है। एकता कपूर इस शो को प्रोड्यूस कर रही हैं। अब तक इस शो के लिए कई नामचीन सितारों ने आमद दर्ज करा दी है। करण कुंद्रा और डेबुटंट योगिता बिहानी इस शो में मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। इसके अलावा भी शो के अन्य कलाकारों को लेकर बहुत चर्चाएं हो रही हैं। इस टीम में हाल ही में शामिल होने वाले लोकप्रिय कलाकार हैं- गौतम आहूजा।

Advertisment

परवरिश, अदालत और एकता कपूर के अन्य लोकप्रिय शो में काम कर चुके लोकप्रिय चाइल्ड एक्टर ने इस रोमांटिक प्रेम कहानी में एक महत्वपूर्ण किरदार हासिल किया है। गौतम को आप इस शो में रित्विक नून उर्फ करण कुंद्रा के छोटे भाई, शिवम की भूमिका में देख सकेंगे।

अपने किरदार और टीवी पर वापसी पर गौतम ने कहा, “मुझे खुशी है कि मैं एक बार फिर बालाजी और सोनी टीवी के लिए काम करने जा रहा हूं। इंडस्ट्री में हर कोई इस शो की बात कर रहा है। शिवम एक मजेदार, दिलचस्प किरदार है। छोटा होने की वजह से वह बहुत लाड़ला है, खासकर अपने बड़े भाई का। हम बहुत जल्दी शो लॉन्च करने वाले हैं और मैं नए सफर को लेकर बहुत उत्साहित और रोमांचित हूं।”

Advertisment
Latest Stories