Advertisment

लीप के बाद खूबसूरत मधुरिमा तूली ‘कयामत की रात’ में हुईं शामिल

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
लीप के बाद खूबसूरत मधुरिमा तूली ‘कयामत की रात’ में हुईं शामिल

स्‍टारप्‍लस का वीकेंड पर प्रसारित होने वाला सुपरनैचुरल फेंटेसी शो, ‘कयामत की रात’ में भरपूर ड्रामा और टेलीविजन का अब तक का सबसे डरावना शैतान, वह तांत्रिक रहा है। कहानी में ट्विस्‍ट और ढेर सारे ड्रामे के साथ यह शो दर्शकों को रोमांचित कर रहा है! इस शो के लीड कलाकार राज  (विवेक दाहिया) और गौरी (करिशमा तन्‍ना) की मौत के बाद, अब इस शो में नया ट्विस्‍ट आ रहा है। इस शो की कहानी अब  25 साल आगे बढ़ जाएगी। इन कलाकारों को एक नयी पहचान के साथ पेश किया जायेगा। लीप के बाद, खूबसूरत अभिनेत्री मधुरिमा तूली, चुड़ैल के एक बिलकुल ही नये अवतार में दिखेंगी, जोकि इस शो में बुराई को और भी ऊपर लेकर जायेगी।

एक अलग तरह के किरदार में नज़र आने के लिये उत्‍सुक मधुरिमा ने कहा, ‘’मैं एक घिसे-पिटे डेली सोप की बजाय फेंटेसी ड्रामा करना पसंद करूंगी। मैं अलग-अलग तरह के किरदार निभाना चाहती हूं। साथ ही एक डेली सोप ने भी मुझे रोमांचित किया है, क्‍योंकि यह लंबे समय तक का कमिटमेंट है। मुझे इसकी भव्‍यता की वजह से मुझे फेंटेसी पसंद है; यह परियों की कहानी जैसी लगती है और जिसे हर बच्‍चे पसंद करते हैं। मैं भी परियो की कहानी देखते हुए और पढ़ते हुए बड़ी हुई हूं। चुड़ैल के रूप में मैं ‘कयामत की रात’ का हिस्‍सा बनने के लिये बेहद उत्‍सुक हूं। इससे पहले मैंने ऐसी भूमिका नहीं निभायी है। अपने भव्‍य लुक के बारे में बताते हुए उन्‍होंने कहा, ‘’मेरा लुक पूरी तरह नया है, भारतीय टेलीविजन पर अब तक ऐसा लुक नज़र नहीं आया है। मेरा लुक एक शैतान की देवी की तरह है। उसने इंडो वेस्‍टर्न के साथ खूबसूरत गहने पहने हैं, जो उसे आकर्षक बनाता है। इस लुक में मेरे चेहरे पर एक टैटू बना हुआ, जिससे मैं और भी शैतान नज़र आ रही हूं। मुझे दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है।‘’

नयी कहानी और ड्रामे के साथ दर्शकों के लिये आगे निश्चित रूप से काफी सारा मनोरंजन देखने को मिलेगा।

देखिये ‘कयामत की रात’ प्रत्‍येक शनिवार और रविवार, शाम 7 बजे केवल स्‍टारप्‍लस पर।

#Telly News #Madhurima Tuli #bollywood #bollywood news #television #Bollywood updates #Qayamat Ki Raat
Advertisment
Latest Stories