New Update
/mayapuri/media/post_banners/d8ea70f4d705646f5c39cdb700c362e407c30c2501be0a2ee5a83204833b170b.jpg)
टीवी एक्ट्रेस रितु शिवपुरी अक्सर अपनी हॉट बॉडी और बोल्ड तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं। रितु ने 'हद कर दी आपने', 'लज्जा', 'शक्ति: द पावर' जैसी फिल्मों में भी काम किया हैं और रितु शिवपुरी को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
रितु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की तस्वीरें
हाल ही में रितु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ हॉट तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की है। तस्वीरों में वह बिकिनी पहने बेहद हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं। रितु पत्तियों के पीछे अपनी बिकिनी बॉडी को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।
स्टार प्लस के मशहूर सीरियल
बता दें कि रितु स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के सीजन 3 में लीड एक्ट्रेस की मां का रोल कर चुकी हैं। इससे पहले रितु सन 1993 में आई पहलाज निहलानी की फिल्म ‘आंखे’ में भी नजर आ चुकीं है।
Latest Stories