'खिचड़ी' में कैमियो करेंगे गुलशन ग्रोवर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'खिचड़ी' में कैमियो करेंगे गुलशन ग्रोवर

स्टार प्लस का कॉमेडी शो ‘खिचड़ी’ हमेशा से ही दर्शकों का पसंदीदा रहा है। इस शो के मेकर्स इस क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को शामिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बार बारी है, बॉलीवुड के ‘बैडमैन’ गुलशन ग्रोवर की, जिनसे इस शो के आगामी एपिसोड में मेहमान भूमिका निभाने के लिये संपर्क किया गया है। गुलशन ग्रोवर ने एक बहुत बड़ा बदलाव लाते हुए बॉलीवुड से हॉलीवुड और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों की ओर रुख किया है।

इस शो के करीबी सूत्र ने बताया कि, ‘‘वह बॉलीवुड के बहुत ही प्रतिभाशाली और चहेते कलाकार हैं। गुलशन ग्रोवर के साथ शूटिंग करने के लिये हम बेहद उत्साहित हैं। वह इस शो के लिये सोने पर सुहागा साबित होंगे। शो में उनके होने से दर्शक निश्चित रूप से हंस-हंसकर लोट-पोट होने वाले हैं।’’

खबर है कि बेहतरीन और बहुमुखी कलाकार गुलशन इस चैनल पर एक ऐसे अवतार में नजर आयेंगे, जिसमें उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया। वह इस शो की मस्ती में और भी तड़का लगाने आ रहे हैं।

Latest Stories