Advertisment

Happu Ki Ultan Paltan: योगेश त्रिपाठी यानि दरोगा हप्पू सिंह को मिला एक शानदार फरी फ्रेंड

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Happu Ki Ultan Paltan: योगेश त्रिपाठी यानि दरोगा हप्पू सिंह को मिला एक शानदार फरी फ्रेंड

Happu Ki Ultan Paltan: हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाने के लिये तैयार हो जाईये, क्योंकि एण्डटीवी का 'हप्पू की उलटन पलटन' Happu Ki Ultan Paltan अपने किरदारों को एक हास्यप्रद एवं अपारंपरिक स्थितियों के मजेदार सफर पर ले जाते हुये दर्शकों को खूब गुदगुदाता है. एक बार फिर, दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) मुसीबतों के जाल में फंसेंगे, जब एक अनापेक्षित खास मेहमान उनके घर आयेगा. इस नन्हें मेहमान का घर आगमन अव्यवस्थाओं और दुर्घटनाओं के साथ दर्शकों को खूब हंसायेगा और उन्हें यह जानने के लिये उत्सुक करेगा कि आगे क्या होने वाला है. 

योगेश त्रिपाठी ऊर्फ दरोगा हप्पू सिंह ने इस नये मजेदार ट्विस्ट के बारे में बताते हुये कहा,

"हमें अपने शो में नई एवं मजेदार कहानियों से अपने दर्शकों का हमेशा मनोरंजन करते रहना पसंद है. लेकिन, इस बार हमारे शो में आने वाला नया किरदार दर्शकों को खूब हंसायेगा और साथ ही उनका मन भी मोह लेगा. इस मजेदार कहानी में, मेरा किरदार हप्पू सिनोफोबिया का शिकार है. इसमें इंसान को कुत्तों से डर लगने लगता है और हप्पू के मन में यह डर उसके पिछले अनुभवों के कारण बैठा हुआ है. कमिश्नर (किशोर भानुशाली) छुट्टियों पर जाने की योजना बनाते हैं और अपने शरारती डॉग राजू को संभालने की जिम्मेदारी हप्पू को सौंपते हैं. हप्पू, कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) और कैट (गजल सूद) के अलावा घर में सभी लोगों को राजू का साथ बहुत पसंद आ रहा है. हप्पू अब बेनी (विष्वनाथ चटर्जी) से राजू को उसके के घर रखने का अनुरोध करता है. लेकिन बिमलेश (सपना सिकरवार) मना कर देती है. हप्पू के पास खुद ही राजू की देखभाल करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है. थोड़े ही वक्त में ऋतिक (आर्यन प्रजापति), चमची (ज़ारा वारसी) और रणबीर (सौम्या आज़ाद) को राजू से प्यार हो जाता है और कमिश्नर की वापसी के बाद वे राजू को अलविदा कहने के लिये तैयार नहीं हैं. वे राजू को छुपाने की योजना बनाते हैं और उसे सुरक्षित रखने के लिये दयालु स्वभाव के एक भिखारी को सौंप देते हैं. बेचारे हप्पू को राजू के गायब होने के बारे में कुछ पता नहीं है और उसे कमिश्नर का गुस्सा झेलना पड़ता है. हप्पू को सबक सिखाने के लिये कमिश्नर उसे अपना पालतू बनाने का फैसला करता है, जब तक कि राजू न मिल जाए."

इस सीक्वेंस की शूटिंग का अनुभव बताते हुए, उन्होंने आगे कहाः

"मुझे डॉग्स बहुत पसंद हैं, इसलिए इस प्यारे जानवर के साथ शूटिंग करने में मुझे बहुत मजा आया. इतना बढ़िया सह-कलाकार तो मुझे आज तक नहीं मिला था! (हंसते हैं) राजू अपनेआप में एक सुपरस्टार है, बहुत ही प्यारा और सावधानी से प्रशिक्षित किया हुआ. राजू के साथ शूटिंग धमाकेदार रही, उसमें चुनौती के साथ-साथ खुशियाँ भी थीं. हमने हर सीन की योजना बनाने में बड़ी मेहनत की और हमारी टीम में एक डॉग ट्रेनर भी था, ताकि राजू का सबसे बढ़िया परफॉरमेंस सुनिश्चित हो सके. सेट पर उसके साथ ऐसा व्यवहार किया गया, जैसे कि वह कोई राजा-महाराजा हो! हमने राजू को प्यार दिया, उसकी देखभाल की और वह क्रू में सबसे ज्यादा प्यार पाने वाले सदस्यों में से एक बन गया. तपती गर्मी से उसे बचाने के लिये उसका अपना एयर-कंडीशन्ड रूम था. हमारे डायरेक्टर और बाल कलाकार उस पर प्यार लुटाते रहे, उसके साथ अनगिनत तस्वीरें लीं और कई सारे मजाकिया रील्स बनाए. पालतू जानवरों के साथ शूटिंग हमेशा धमाकेदार होती है और राजू जैसा शानदार फरी फ्रेंड मिलने से ज्यादा खुशी मुझे और कहीं नहीं मिल सकती थी. वह सेट पर जो खुशी और हंसी लेकर आया, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. तो नॉन-स्टॉप हंसी और शरारतों के लिये तैयार हो जाइये, क्योंकि हप्पू अपने फरी फ्रेंड को खोजने और खुद को पालतू बनने से बचाने का हास्यप्रद सफर शुरू करने जा रहा है. इसका अंजाम देखने के लिये हमारे साथ बने रहिये और दिल खोलकर हंसने के लिये तैयार हो जाइये!"

योगेश त्रिपाठी को दरोगा हप्पू सिंह के रूप में देखिये 'हप्पू की उलटन पलटन' में, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10:00 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर! 

Advertisment
Latest Stories