14 जुलाई को ख़त्म हो रहा ‘हर मर्द का दर्द’

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
14 जुलाई को ख़त्म हो रहा ‘हर मर्द का दर्द’

लोगों के तनाव को कम करने वाला शो, ‘हर मर्द का दर्द’ जल्द ही जुलाई माह में ख़त्म होने वाला है. शो की शुरुआत बड़ी धूम-धड़ाके के साथ हुई थी. इसमें समाज के हर आदमी की समस्या को  हमारे सामने बड़े हलके-फुल्के अंदाज में पेश किया गया. साथ ही इसकी कहानी भी अलग हटकर थी. इसके बावजूद 14 जुलाई को शो खत्म हो रहा है. सीमित एपिसोड के साथ यह एक वैचारिक शो था और अब वह एक अच्छे अंत के साथ ख़त्म हो रहा है।

शो में मुख्य भूमिका निभाने वाली झिनल बेलानी अपने अनुभव को साझा करते हुए कहती हैं,  “ हां, इसकी पुष्टि हो गई है, शो ख़त्म होने जा रहा है. पूरी कास्ट और फैज़ल जैसे बेहद प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करने का बहुत अच्छा अनुभव रहा।”

उनकी सह-कलाकार वैशाली ठक्कर भी अपना अनुभव साझा करते हुए कहती हैं, “ शुभ विदाई हमेशा नई शुरुआत के लिए रास्ता बनाती है. हम धमाके के साथ शो को खत्म कर रहे हैं. हम यादगार पलों और ढेर सारी सीख के साथ जा रहे हैं.”  सूत्र बताते हैं कि शो के कलाकार अपने आखिरी एपिसोड की शूटिंग में व्यस्त थे और समारोह को अच्छा बनाने के लिए फेयरवेल की भी योजना बना रहे थे।

Latest Stories