कलाकार का जीवन चुनौतियों से भरा होता है. उन्हें न केवल किरदार की भावनाओं को भावपूर्ण तरीके से व्यक्त करना होता है बल्कि उनका व्यक्तित्व भी उनके किरदार का बयां करने वाला होना चाहिए. इन वजहों से किसी सीन को फिल्माने के दौरान उन्हें बहुत सारी गतिविधियों में शामिल होना होता है. हाल ही में ‘मायावी मलिंग’ के एक सीन के दौरान अंगद की भूमिका निभा रहे हर्षद अरोड़ा घुड़सवारी करते हुए गिर पड़े और जिसकी वजह से उनकी पीठ में चोट लग गई।
मेरी मदद करने के लिए मैं प्रोडक्शन हाउस का आभारी हूँ
इस घटना के बारे में बताते हुए हर्षद कहते हैं,
'
मुझे वास्तव में घुड़सवारी पसंद है और शॉट देने को लेकर मैं उत्साहित था लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था. मैं घोड़े से गिरकर घायल हो गया. मेरी पीठ में चोट लगी थी. स्थिति ऐसी थी कि घोड़ा मेरे टखने पर गिरने वाला था
जिससे मेरा पैर टूट गया होता. लेकिन
शुक्र है कि मैंने घोड़े को नियंत्रण में कर लिया और परफेक्ट शॉट दिया. मेरा अच्छी तरह से ख्याल रखने और जल्द ठीक होने में मेरी मदद करने के लिए मैं प्रोडक्शन हाउस का आभारी हूँ. मेरा पेशा हमेशा मेरी प्राथमिकता रहा है. मैं अपने रास्ते में आने वाली बाधाओं में यकीन नहीं करता. मैं अपने शो को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इसके प्रमोशन के लिए कहीं भी यात्रा करने को तैयार हूँ।'