Advertisment

रवि दुबे पर किया गया हीलियम अटैक

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
रवि दुबे पर किया गया हीलियम अटैक

स्टारप्लस के नये शो ‘सबसे स्मार्ट कौन?’ में होस्ट के रूप में रवि दुबे सबका दिल जीत रहे हैं। नाना पाटेकर की काफी अच्छी नकल उतारने के लिये मशहूर रवि ने इस बार उसे बिलकुल अलग अंदाज में पेश करने की कोशिश की और वह है हीलियम अंदाज।

Advertisment

इस शो के हालिया एपिसोड की शूटिंग करने के दौरान रवि ने प्रतियोगियों को हीलियम गैस अपने अंदर लेकर और एक-दूसरे के राज बताने को कहा। इस बारे में उन्हें थोड़ा-बहुत पता था कि टीम ने उनके लिये भी कुछ ऐसा ही सोच रखा है। अपने राज उजागर करने की बजाय, उन्होंने अपने पसंदीदा अभिनेता, नाना पाटेकर के ‘क्रांतिवीर’ वाले डायलॉग बोलने का फैसला किया।

कुछ ही सेकंड के अंदर, ‘‘ये मुसलमान का खून ये हिन्दू का खून...बता इसमें मुसलमान का कौन-सा हिन्दू का कौन-सा बता!’’ वाला गंभीर डायलॉग मजेदार हो गया और दर्शक हंस-हंसकर लोट-पोट हो गये।

अरे वाह, केवल आप ही ऐसा कर सकते हैं, दुबे जी!

Advertisment
Latest Stories