बॉलीवुड की लोकप्रिय एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी भी अब सेलेब्स में चल रही ज़ुबानी जंग में उतार आयी हैं। हेमा का कहना कि मुझे बहुत दुख होता है, जब लोग ड्रग्स जैसी चीजों को लेकर बॉलीवुड के बारे में बुरी बातें करते हैं।बात दें कि हेमा ने यह बात जया बच्चन के राज्यसभा में दिये बयान के बाद बोली है।साथ ही हेमा ने बिना नाम लिए कंगना रनौत को भी आड़े हाथों लिया।
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में हेमा ने बॉलीवुड में चल रही ज़ुबानी जंग और आरोंपों के बारे में बात करते हुए कहा,‘‘ये जो ड्रग्स वगैरह की बातें हो रही हैं वह हर जगह होता है। आजकल बहुत ज्यादा फैला हुआ है। हमारी इंडस्ट्री में थोड़ा-बहुत आया होगा। जैसे कपड़े में कोई दाग लग जाता है, लेकिन धोने से निकल जाता है, उसी तरह इसे भी धोने की बेहद जरूरत है, लेकिन हमारी इंडस्ट्री बहुत अच्छी है और सुंदर है।'
हेमा ने बगैर नाम लिए कंगना को निशाना बनाते हुए कहा, ‘‘जिनकी इतनी हिम्मत नहीं थी, कुछ बात करने की वे आजकल कुछ भी बोल रहे हैं, किसी भी कलाकार के ऊपर, ये देखकर बहुत ही दुख होता है। हमारे बड़े-बड़े कलाकार जिन्होंने यहां काम करके अपना नाम बनाया है, उनके बारे में आज आप कुछ भी बोल रहे हैं। आपकी इतनी हिम्मत कैसे हो गई? ये गलत बात है, आपको उनका सम्मान करना चाहिए।'
हेमा ने आगे कहा, ‘‘मैं इस इंडस्ट्री में बहुत सालों से हूं यहां मुझे इतना नाम इतना प्यार मिला है, आज अगर कोई इंडस्ट्री के बारे में गलत बात करेगा तो मैं ये नहीं देख सकती।’’ हेमा ने कहा, ‘‘ड्रग एडिक्शन के बारे में किसी ने कुछ बात छेड़ दी तो आप पूरी इंडस्ट्री को उसमें लपेट रहे हैं, यह बिल्कुल गलत है। मैं लोगों से कहना चाहती हूं कि बॉलीवुड बहुत सुंदर जगह और रचनात्मक दुनिया है, यह कला और संस्कृति का उद्योग है।’’