Advertisment

बिग बॉस के सीजन 1 से लेकर अब तक के ये रहे हैं विनर

बिग बॉस के सीजन 1 से लेकर अब तक के ये रहे हैं विनर
New Update

बिग बॉस 15 को लेकर काफी बज़ क्रिएट हो चुका है। आज शो का ग्रेंड प्रीमियर है। बिग बॉस के फैन्स शो के टेलीकास्ट होने का इंतजार कर रहे हैं। 15 साल से लेकर अबतक शो बिग बॉस अपने कोंट्रोवर्सी के कारण हमेशा नंबर 1 शो बना रहा है।

आईए आज हम बिग बॉस 1 से लेकर अब तक के सभी विनर्स के बारे में बताते हैं।

राहुल रॉय- सीजन 1 साल 2006

publive-image

अभिनेता राहुल रॉय को फिल्म आशिकी के लिए जाना जाता है। वो शो के सबसे पहले विनर बने थे।

आशुतोष कौशिक- सीजन 2, 2008

publive-image

शो रोडिज जीतने के बाद आशुतोष ने बिग बॉस का दूसरा सीज़न भी जीत लिया था।

बिंदू दारा सिंह- सीजन 3, 2009

publive-image

बिंदू दारा सिंह ने शो बिग बॉस जीतने के बाद कई फिल्म्स में नज़र आए है जैसे हाउसफुल और सन ऑफ सरदार। वो शो बिग बॉस के 14 सीज़न में राखी सावंत को सपोर्ट करने भी आए थे।

श्वेता तिवारी- सीजन 4, 2010

publive-image

अभिनेत्री श्वेता तिवारा सीरियल कसौटी जिंदगी के से काफी फेमस हो गई थी। इस वजह से वो शो की विनर भी बनी थी। सीरियल्स के अलावा श्वेता ने बेह सीरीज़ हम तुम और देम में काम किया है। हाल ही में वो खतरों के खिलाड़ी सीज़न 11 के फानलिस्ट भी बनी थी।

जूही परमार- सीजन 5, 2011

publive-image

अभिनेत्री जुही परमार ने सीरियल कुमकुम से फेम कमाया था। इस शो में भी उन्हें काफी पसंद किया गया था।

उर्वशी ढोलकिया- सीजन 6, 2012

publive-image

अपने नेगेटिव किरदार के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री उर्वशी बिग बॉस सीज़न 6 की विनर बनी थी।

गौहर खान- सीजन 7, 2013

publive-image

अभिनेत्री गौहर खान ने शो बिग बॉस में आने से पहले एक शो खान सिस्टर मं नजर आती थी। बिग बॉस में आने के बाद उनकी फैन फोलोइंग और अधिक बढ़ गई।

गौतम गुलाटी- सीजन 8, 2015

publive-image

अभिनेता गौतम गुलाटी ने शो बिग बॉस जीतने के बाद फिल्म अजहर में काम किया था। वो सलमान खान स्टारर फिल्म राधे में नज़र आए थे।

प्रिंस नरूला- सीजन 9, 2016

publive-image

अभिनेता प्रिंस नरूला ने एमटीवी roadies और splitsvilla में जीतने के बाद बिग बॉस में आए और यहाँ भी जीत हासिल की। प्रिंस सीरियल बढो बहू में काम भी किया है। साथ ही सीरियल लाल इश्क और नागिन 3 में भी काम कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने शो नच बलिए 9 में अपनी वाइफ के साथ एंटर किया था। और उस शो के भी विनर बने थे।

मनवीर गुज्जर, सीजन 10, 2017

publive-image

शो पर मनवीर एक कोमन कंटेस्टेंट बनकर आए थे। वो प्रोफेशनली फारमर थे। शो जीतने के बाद वो वापस अपने घर गए और सोशल वर्क शुरू कर दिया।

शिल्पा शिंदे, सीजन 11, 2018

publive-image

शो भाभीजी घर पर हैं की फेम शिल्पा शुरू से ही दर्शकों का मनोरंजन करती आई थी। इस वजह से ही वो शो की विनर बन गई।

दीपिका कक्कड़, सीजन 12, 2018

publive-image

कलर्स फेस दीपिका कक्कड़ सीरियल ससुराल सिमर का से काफी पॉपुलर थी। इस पॉपुलैरिटी की वजह से ही वो शो की विनर बन गई।

दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला, सीजन 13, 2019

publive-image

दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को शो में काफी पसंद किया गया था। उन्होंने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी। शो से बाहर आने के बाद भी उन्हें फैन्स द्वारा काफी प्यार मिला। पीछले महीने ही सिद्धार्थ का हर्ट अटैक के कारण निधन हो गया।

रुबीना दिलैक, सीजन 14, 2020

publive-image

सीरियल शक्ति से फेम पाने वाली एक्ट्रेस रुबीना ने शो बिग बॉस में अपना अलग ही रूप दिखाया था। वो शो पर काफी स्ट्रोग कंटेस्टेंट थी। शो पर उन्हें काफी पसंद किया गया था। फिनाले से पहले ही दर्शक रुबीना को विनर मान चुके थे।

दिव्या अग्रवाल, बिग बॉस ओटीटी 1

publive-image

अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल शो बिग बॉस ओटीटी की विनर रही हैं। वो एक स्ट्रोग कंटेस्टेंट थी जो बिना किसी पार्टन के अकेले लड़ती रही। दिव्या को शो में बहुत पसंद किया गया था।

#bigg boss
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe