/mayapuri/media/post_banners/d50eb73ed640b519806cbc5882eb379e5bb9d0f91f9c419c1cbe4f09f356e498.jpeg)
ज़ी टीवी कापाॅपुलर फिक्शन शो 'प्यार कापहला नाम राधा मोहन' आज के वृंदावन परआधारित एक परिपक्व रोमांसकी कहानी है. इसमें मोहन (शबीर अहलुवालिया) की कहानी है, जो कभी एक खुशमिजाजऔर दिलकश नौजवान था, जिस परलड़कियां मोहित हुआ करती थीं.हालांकि आज मोहन कीवो मुस्कान कहीं गुम होगई है और अबवो एक गंभीर औरचिड़चिड़ा इंसान बन गया है.दूसरी ओर, राधा (निहारिकाराॅय) एक धार्मिक औरआशावादी लड़की है, जोमोहन के चेहरे परएक बार फिर वहीमुस्कान वापस लाना चाहतीहै. जहां दर्शकों कोहमारे प्यारे राधा और मोहनकी केमिस्ट्री बहुत पसंद आरही है, वहीं अबआने वाले एपिसोड्स मेंदर्शकों को एक्शन सेभरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा, जिसेदेखकर सब हैरान रहजाएंगे!
/mayapuri/media/post_attachments/3fe4ec20de70c967bd1c2e700abb45d3051667d7d1b362cc437fabda4d303cb4.jpeg)
हाल के एपिसोड्समें दर्शकों ने देखा किकिस तरह मोहन, राधाऔर कादंबरी (स्वाति शाह) ने उसबस से बच्चों कोबचा लिया, जिसमें दामिनी ने बम रखाथा. हालांकि बच्चों को बचाने केबाद मोहन को चोटलग जाती है औरवो हॉस्पिटल में बेहोशी कीहालत में होता है.इस स्थिति का फायदा उठातेहुए दामिनी (संभाबना मोहंती) मोहन से हॉस्पिटलमें ही शादी करनेकी योजना बना रही है.इस शादी को रोकनेके लिए राधा गुनगुन (रीजा चैधरी) के साथ उसीअंदाज़ में हॉस्पिटल पहुंचती, जिस तरह फिल्म '3 Idiots' मेंआमिर खान हॉस्पिटल पहुंचेथे.
/mayapuri/media/post_attachments/a9b04f271cce832c032430c903a7d6931e71edfc2bfb9e828a78c773fe1d5f75.jpeg)
Neeharika Roy बताती हैं, "मैंने जिंदगी में पहली बारस्कूटी चलाई. मैंने कभी नहीं सोचाथा कि मुझे यहसीखना पड़ेगा लेकिन चूंकि यह सीन कीडिमांड थी, तो मैंनेइसे थोड़ा बहुत सीखा.मैं इस सीक्वेंस कीशूटिंग करने को लेकरबहुत घबराई हुई थी, इसलिएनहीं कि मैंने कभीस्कूटी नहीं चलाई. मैंजानती थी कि मेराख्याल रखा जाएगा, लेकिनमैं गुनगुन के लिए ज्यादाडर रही थी, क्योंकिमुझे यह सीन उसकेसाथ परफॉर्म करना था. हालांकिमैंने एक दिन कीप्रैक्टिस के साथ किसीतरह स्कूटी चला ली औरजैसे ही मैं स्कूटीपर सवार होकर हॉस्पिटलके अंदर पहुंची, मुझेउस सीन की यादआ गई जहां फिल्म '3 Idiots' मेंआमिर खान स्कूटी परहॉस्पिटल आते हैं. मुझेस्कूटी चलाकर बहुत अच्छा लगाऔर अब मैं सोचरही हूं कि अपनेलिए भी एक स्कूटीले लूं."
वैसे, है ना दिलचस्पबात! जहां निहारिका स्कूटीकी सवारी का मजा लेरही हैं, वहीं यहदेखना भी दिलचस्प होगाकि राधा और गुनगुनकिस तरह मोहन औरदामिनी की शादी रोकेंगे.इससे पहले कि देरहो जाए, क्या मोहनअपनी बेहोशी से बाहर आपाएगा?
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)