Advertisment

छप गए युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की शादी के कार्ड देखें तस्वीरें

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
छप गए युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की शादी के कार्ड देखें तस्वीरें

बिग बॉस में हमेशा किसी न किसी जोड़ी तो हमेशा बनती है लेकिन शो खत्म होते है उस जोड़ी का रिश्ता ख़त्म हो जाता है सिर्फ एक ही ऐसा कपल है किश्वर मर्चेंट और सुयश राय के जो शादी के बंधन में बंधा है. लेकिन एक और ऐसा कपल है जो शादी के बंधन में बंधने वाले है। हम बात कर रहे हैं 'बिग बॉस 9' के एक्स कंटेस्टेंट प्रिंस नरुला और युविका चौधरी की जो इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। प्रिंस और युविका 12 अक्टूबर को एक-दूजे के हो जाएंगे।

Advertisment

 अब इनके शादी के कार्ड की तस्वीरें सामने आईं हैं। आपको बता दें कि युविका चौधरी और प्रिंस नरुला की तो अगले महीने ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले है। युविका और प्रिंस काफी लम्बे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इनकी शादी को लेकर फैंस काफी बेताब हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी इनकी शादी के कार्ड की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जो कि वह तस्वीरें फेक थीं। अब इनके शादी की रियल कार्ड सामने आई है। इन कपल की शादी के कार्ड की फोटो रियल में बहुत ही प्यारा है।

इन कपल की शादी का कार्ड नीले औग ग्रे से बनाया गया है। वहीं कार्ड को गोल्डन रंग से सजाया गया है। खास बात यह है कि इस कार्ड में गणेश भगवान की गोल्डन रंग की एक मूर्ति है, जो इस कार्ड को और भी खुबसूरत बना दे रही है। आपको बता दें कि एक्स बिग बॉस केटेस्टेंट्स युविका चौधरी और प्रिंस नरूला 12 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने दोनों काफी बेताब हैं। युविका मानती हैं कि उनका और प्रिंस का मिलना किस्मत में लिखा था, शायद इसीलिए प्रिंस मुंबई आए।

Advertisment
Latest Stories