/mayapuri/media/post_banners/363306656bc6e236aff0c7499f4b89f72a64ee12f0e9457059f05e95d739d277.jpg)
सोनी सब के फैंटेसी ड्रामा शो ‘हीरो - गायब मोड ऑन’ ने अपनी रोमांचक कहानी से देशभर के दर्शकों को बांधकर रखा है। आगामी एपिसोड्स दर्शकों को उनकी सीट से चिपके रहने के लिए मजबूर कर देंगे क्योंकि हीरो (अभिषेक निगम) रिंग बियरर (अंगूठी पहनने वाले) को ढूंढने की दंश (मनीष वाधवा) की योजना पर पानी फेरने के लिए तैयार है। इस जोड़ी के बीच तगड़ा युद्ध देखने को मिलेगा और यह अंतिम मुकाबला उस रात को होगा, जब फुल मून और हीरो दोनों ही अपने चरम पर होते हैं।
आगामी एपिसोड्स में, हीरो को ज़ारा (येशा रुघानी) पर दंश द्वारा लगाए गए बग के बारे में पता चलता है और वह उसे नष्ट कर देता है। दंश को शुक्राचार्य (अजय गेही) से पता चलता है कि चांद की स्थिति और इस रात उसकी ताकत उसे अंगूठी पहनने वाले, हीरो को पकड़ने में मदद कर सकती है क्योंकि वह उसके सामने आने वाला है। शुक्राचार्य के संदेश के मुताबिक, पूर्णिमा की रात की चांदनी में हीरो एक ही स्थान पर दंश, रॉकी और ज़ारा के सामने नजर आने लगता है। एक ओर, जहां ज़ारा बच जाती है, वहीं दूसरी ओर, हीरो और दंश के बीच जबर्दस्त मुकाबला होने वाला है।
इस जबर्दस्त मुकाबले के बीच, क्या दंश के सामने हीरो की पहचान का खुलासा होगा?
अभिषेक निगम उर्फ हीरो ने बताया, “हीरो का किरदार निभाना मेरे लिए हमेशा से आकर्षक रहा है। जिस तरह से इसमें कई रहस्यों का खुलासा हो रहा है, वह निश्चित रूप से दर्शकों को मस्ती के साथ-साथ भावनाओं के सफर पर लेकर जाएंगे। हीरो आमने-सामने की लड़ाई में दंश का सामना करने के लिए तैयार है। इससे काफी तबाही मचेगी क्योंकि यह वीर के लिए भी एक परीक्षा है जिसमें वह अपने पिता अमलनंदा के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। दरअसल, अमलनंदा ही दंश है। दर्शकों के लिए छोटे-छोटे रहस्यों को जानना वाकई दिलचस्प होगा क्योंकि यह शो जल्द ही कुछ असली खुलासे करने वाला है।'
मनीषवाधवाउर्फ़दंशनेकहा, 'शो में दंश का मेरा किरदार हर दिन चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है लेकिन दर्शकों को इसमें दिलचस्प मोड़ लगातार नजर आते रहेंगे। अब दंश और हीरो के बीच युद्ध होने जा रहा है, तो ऐसे में दर्शकों के लिए यह देखना काफी रोचक होगा कि हीरो उसके सामने कैसे दिखता है और क्या दंश पर इसका कोई असर होगा और वह ‘हीरो’ से अंगूठी ले पाएगा।”
‘हीरोगायबमोडऑन’देखिए, हरसोमवारसेशुक्रवार,रात 8 बजे,सिर्फसोनीसबपर