Advertisment

हिबा नवाब ने शेयर की ईद से जुड़ी अपनी यादें

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
हिबा नवाब ने शेयर की ईद से जुड़ी अपनी यादें

सोनी सब के ‘जीजाजी छत पर हैं’ में इलायची का किरदार निभा रहीं, हिबा नवाब ने ईद से जुड़ी यादें और इस त्‍योहार की पसंदीदा चीजों के बारे में बताया।

  • आपको ईद में बनने वाला कौन-सा पकवान सबसे ज्‍यादा पसंद है? क्‍या आप खुद कुछ बनाती हैं?

ईद के दौरान मेरा सबसे पसंदीदा पकवान हलीम बिरयानी है। साथ ही आलू और चना चाट मुझे सबसे ज्‍यादा पसंद है। दरअसल मेरी मां जो भी पकाती हैं, मुझे सब पसंद हैं और खासतौर से मेरे लिये मां ईद पर जो बनाती हैं।

क्‍या आप खुद के लिये कुछ बनाती हैं?

मुझे खुद के लिये राईस पुडिंग बनाना पसंद है और मुझे ऐसा लगता है मैं इसमें काफी अच्‍छी हूं। साथ ही मैं अपने करीबियों को भी यह खिलाती हूं, उम्‍मीद करती हूं कि उन्‍हें भी यह उतना ही पसंद आ रहा होगा जितना कि मुझे पसंद है।

  • आमतौर पर आप ईद किस तरह मनाती हैं?

मैं आमतौर पर ईद अपने परिवार और दोस्‍तों के साथ मनाती हूं और मेरी मां अलग-अलग तरह के पकवान बनाती हैं। इसलिये, यह 30 दिनों तक उपवास रखने के बाद काफी सारा खाने के बारे में है और हां उसके बाद खुदा का शुक्रिया करने के लिये इबादत करते हैं।

हिबा नवाब ने शेयर की ईद से जुड़ी अपनी यादें

  • ईद से जुड़ी बचपन की सबसे अच्‍छी याद क्‍या है?

हम हमेशा नानी के घर जाते थे और वह हमें ईदी दिया करती थीं और हम बचपन में एक-दूसरे की ईदी देखा करते थे और एक-दूसरे से मुकाबला किया करते थे।

  • अपने दर्शकों के लिये कोई संदेश?

मैं अपने फैन्‍स को ईद की शुभकामनाएं देना चाहूंगी। मैं सारे पकवानों का आनंद लेती हूं और डाइटिंग करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती, बस खाना-पीना और मिलना-जुलना होता है।

देखिये, हिबा नवाब को इलायची के रूप में सोनी सब के ‘जीजाजी छत पर हैं’ में हर सोमवार से शुक्रवार, रात 9.30 बजे केवल सोनी सब पर

Advertisment
Latest Stories