/mayapuri/media/post_banners/b33672c4f34e738843596e76a72c9e434d16a61913f08ce09c962206c7f37a18.jpg)
दिग्गज अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, जोकि कई शोज और फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिये मशहूर हैं, फिलहाल एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में कटोरी अम्मा का किरदार निभा रही हैं। उनका ही किरदार घर-घर में मशहूर हो गया है और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार और तारीफें मिल रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/46baafb60102a7ec5161157c4ca2fa8b69a36be810661df46dcb50df3412879a.jpg)
शो से जुड़े सूत्रों की मानें तो, राजेश यानीकि कामना पाठक के साथ झगड़े के बाद हिमानी शिवपुरी लापता हो जायेंगी। कटोरी अम्मा के नहीं मिलने से हप्पू के घर में कोहराम मच जायेगा। परिवार के किसी भी व्यक्ति को यह पता नहीं है कि अम्मा आखिर गई कहां, इसलिये हर कोई जोर-शोर से उनकी तलााश शुरू कर देता है।
/mayapuri/media/post_attachments/f21a88317e6ea57285aa527ead8c071df943ff8c772a25525575c514bf0ce367.jpg)
कटोरी अम्मा ऊर्फ हिमानी शिवपुरी के लापता होने के बारे में बताते हुये उनकी ओंस्क्रीन बहू राजेश ऊर्फ कामना पाठक ने कहा, “राजेश और कटोरी अम्मा के बीच एक बेहद प्यारा खट्टा-मीठा रिश्ता है, क्योंकि उनके विचार और सिद्धांत आपस में मेल नहीं खाते हैं। हालांकि, इन दोनों के बीच हुए एक झगड़े के बाद कटोरी अम्मा घर छोड़कर चली जाती हैं। उम्मीद करती हूं कि वह जल्दी ही घर लौट आयेंगी, क्योंकि मुझे उनकी बहुत चिंता हो रही है।”
/mayapuri/media/post_attachments/65eee841a9204588f083933b2abcc6e0146b02f48dadbde7017724fffef1881d.jpg)
राजेश की बातों ने हमें कटोरी अम्मा के लापता होने की असली वजह जानने के लिये आतुर कर दिया और इसलिये हम उनके बेटे हप्पू (योगेश त्रिपाठी) के पास पहुंचे, जिन्होंने हमें बताया कि, ‘‘राजेश और कटोरी अम्मा के बीच एक बड़ी लड़ाई हुई, जिसके बाद अम्मा घर छोड़कर चली गईं। हमने उनका पता लगाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है। परिवार में किसी बुजुर्ग व्यक्ति का होना एक आशीर्वाद से कम नहीं होता। अम्मा के घर से चले जाने पर हम वाकई में बहुत दुखी हैं। उनके अचानक लापता हो जाने से घर में हर कोई चिंतित और परेशान है।‘‘
देखिये ‘हप्पू की उलटन पलटन‘, रात 10:00 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर
/mayapuri/media/member_avatars/mayapuri logo red box -2.jpg )
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)