/mayapuri/media/post_banners/e75481a60433d109dba1f51b77f882f10db8eca9d4cb7bdbadb90b566292db82.jpg)
टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'लाइन्स' को लेकर काफी सुर्खियों में है। वह फिल्म की शूटिंग के लिए जम्मू गईं हैं। इसके अलावा हिना को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल हिना ने एक और फिल्म साइन कर ली है। इस फिल्म में वह एक्टर विवान भथेना के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। इस बात की जानकारी खुद हिना ने दी है। हिना ने बीते दिनों फैन्स से एक लाइव चैट किया था। इस लाइव चैट के दौरान अपने फैन्स को नए साल का तोहफा देते हुए अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा की। उन्होंने अपने फैन्स को लाइव चैट के दौरान बताया कि उनका अगला प्रोजेक्ट एक शार्ट फिल्म होगी। इसको एक बड़े प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के लिए रिलीज किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए हिना खान ‘फुद्दू’ मेकर्स के साथ काम करती हुई दिखाई देगी।
बता दें कि इन दिनों ‘कसौटी ज़िंदगी के 2' में कोमोलिका का नेगेटिव किरदार निभा रही हैं। फैंस उनके इस किरदार को काफी पसंद कर रहे हैं।