Advertisment

कमोलिका के बाद अब नागिन बनेगीं हिना खान

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
कमोलिका के बाद अब नागिन बनेगीं हिना खान

बिग बॉग 12 में अपने नखरों और स्टाइल के लिए फेमस हुईं हिना खान के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर है जी हाँ पहले कमोलिका के किरदार में पॉपुलैरिटी फिर कांस फिल्म फेस्टिवल में ट्रेलर लॉन्च और अब एकता कपूर के साथ फिर काम करना. आपको बता दें हिना एक बार फिर एकता कपूर के साथ काम करने जा रही है सूत्रों के अनुसार हिना एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल ‘नागिन’ के अगले सीक्वेंस ‘नागिन-4’ में काम करने जा रही हैं. जी हाँ ऐसा माना जा रहा है कि एकता ने हिना को नागिन के रोल के लिए फाइनल कर लिया है. हालांकि अभी तक इस खबर की ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है.

Advertisment

कमोलिका के बाद अब नागिन बनेगीं हिना खान

वैसे आपको बता दें की हिना एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ भाग-2 में कोमोलिका का किरदार निभा चुकी हैं. लेकिन फिल्मों में व्यस्तता के चलते वो इस सीरियल से दूर हो गयीं. लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि हिना पिछले काफी समय से किसी ऐसे काम की तलाश में थीं, जिसमें कुछ अलग हट के नए तरह का अनुभव मिल सके. ऐसे में हिना खान इस सीरियल के लिए हामी भर सकती है अगर ऐसा होता है तो हिना के फैंस के लिए यह काफी रोमांचित होगा हिना को इस किरदार में देखना

Advertisment
Latest Stories