/mayapuri/media/post_banners/8bc4ff52353eb997658346fab52446c96126e1afbb9d0b265952769322b50c16.jpg)
ज़ी टीवी हाल ही में अपना सबसे प्रतिष्ठित और सबसे लंबे समय तक चलने वाला रियलिटी शो सारेगामापा 2021 लेकर आया, जो आज भी देश के संगीतप्रेमियों के दिलों में बसता है। जहां इस शो की जोरदार शुरुआत हुई है, वहीं इसके टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स ने दर्शकों को खासा इम्प्रेस कर लिया है। हालांकि दर्शकों को इस शनिवार एक स्पेशल ट्रीट मिलने वाली है, जहां सुभाष घई सारेगामापा में स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचेंगे।
जहां आने वाले एपिसोड में टॉप 10 कंटेस्टेंट्स की होश उड़ा देने वाली परफॉर्मेंस होंगी, वहीं सुभाष घई के मजेदार कॉमेंट्स और उनकी पहल सभी का दिल जीत लेगी। सभी टैलेंटेड म्यूज़िशियंस की शानदार प्रस्तुति देखने के बाद इस जाने-माने फिल्म मेकर को उन सिंगर्स की याद आ गई, जिनके साथ उन्होंने अपने करियर के सुनहरे दौर में काम किया था। इस बारे में कुछ दिलचस्प किस्से साझा करते हुए सुभाष घई ने दीपायन और नीलांजना की तुलना क्रमशः किशोर कुमार और लता मंगेशकर से कर डाली। इतना ही नहीं, इस फिल्म मेकर ने उन्हें उनकी जिंदगी का एक सबसे बड़ा ऑफर भी दिया!
इस स्पेशल एपिसोड के दौरान नीलांजना ने बड़ी खूबसूरती से लता मंगेशकर के गाने ‘बड़ा दुख दीना ओ रामजी‘ को रीक्रिएट किया। इस कंटेस्टेंट की मनमोहक परफॉर्मेंस देखकर सुभाष घई इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने नीलांजना को एक कॉन्ट्रैक्ट का प्रस्ताव दे दिया।
सारेगामापा के सेट पर सुभाष घई ने कहा, ‘‘नीलांजना आपने बड़ी खूबसूरती से गाया है और मुझे लगता है कि आपने आज इस गाने को दोबारा जिंदा कर दिया है। आपकी परफॉर्मेंस इतनी अच्छी थी कि मुझे वाकई ऐसा लगा जैसे लता जी ये गाना गा रही थीं। मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि आप प्लीज़ मेरे ऑफिस में आइए, एक सिंगर के रूप में आपका कॉन्ट्रैक्ट आपको तैयार मिलेगा।‘‘
जहां नीलांजना इस ऑफर को पाकर बेहद खुश नजर आईं, वहीं कंटेस्टेंट दीपायन को भी सुभाष घई से बड़ी तारीफें मिलीं। ‘ओम शांति ओम‘ गाने पर दीपायन का जोरदार एक्ट देखने के बाद यह फिल्म मेकर पुरानी यादों में खो गए और उन्होंने उस वक्त को याद किया जब स्वर्गीय किशोर कुमार ने उनकी फिल्म के लिए ये गाना रिकॉर्ड किया था। सुभाष घई बताते हैं, ‘‘आपने इस गाने का हर हिस्सा बिल्कुल उसी तरह गाया, जिस तरह किशोर कुमार ने गाया था। आपने वाकई बहुत अच्छा गाया दीपायन और मुझे लगता है जैसे किशोर दा वापस लौट आए हों। बहुत बढ़िया। स्पेशल गेस्ट से इतनी तारीफें सुनने के बाद दीपायन के पांव जमीन पर ही नहीं पड़ रहे थे, लेकिन इतना ही नहीं! आगे और भी कुछ था!
इस दौरान ‘खलनायक‘ गाने पर कंटेस्टेंट स्निग्धजीत की पावर-पैक्ड परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने खलनायक गाने से अपने सफर की शुरुआत की थी, जिसके चलते उन्हें एक स्थानीय पब में नौकरी मिल गई थी। स्निग्धजीत ने ऐसी शानदार फिल्म बनाने के लिए इस डायरेक्टर को धन्यवाद दिया लेकिन उन्हें क्या पता था कि आगे क्या होने वाला है! उनकी परफॉर्मेंस पर मंत्रमुग्ध होकर सुभाष घई ने उन्हें हस्ताक्षर किया हुआ एक ब्लैंक चेक दिया और उनसे कहा, ‘‘स्निग्धजीत मेरा आशीर्वाद आपके साथ है। मुझे लगता है कि अपने शुरुआती दौर में जहां सभी संघर्ष करते हैं, वो बहुत जरूरी होता है और मुझे यकीन है कि यहां ऐसा कोई नहीं है, जिसने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए संघर्ष ना किया हो। आपको सुनकर मैं बहुत प्रभावित हुआ और मैं आपको यह चेक ऑफर करना चाहता हूं। मैं इस पर कोई धनराशि नहीं लिख रहा हूं, आप इस पर अपनी इच्छा से जो चाहें वो रकम लिख सकते हैं।‘‘
जहां सुभाष गई के कॉमेंट्स और उनकी दरियादिली आप सभी को हैरान कर देगी, वहीं थोड़ा इंतजार कीजिए और इस शनिवार के एपिसोड्स में सारेगामापा कंटेस्टेंट्स की शानदार परफॉर्मेंस पर मंत्रमुग्ध होने के लिए तैयार हो जाइए!
इनसभीकंटेस्टेंट्सकीएकसेबढ़करएकपरफॉर्मेंसकामजालेनेकेलिएदेखिएसारेगामापा, इसशनिवाररात 9 बजे, सिर्फज़ीटीवीपर!