Advertisment

सोनी सब के ‘जीजाजी छत पर हैं’ में हॉरर ड्रामा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सोनी सब के ‘जीजाजी छत पर हैं’ में हॉरर ड्रामा

सोनी सब का शो ‘जीजाजी छत पर हैं’ दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। हाल ही में इस शो में जबर्दस्त हंगामा देखने को मिला, जब मुरारी (अनूप उपाध्याय) ने पूरे घर में सीसीटीवी लगवा लिया। ऐसा उसने इसलिये क्योंकि उसे शक था कि उसकी दुकान की तिजोरी से कुछ पैसे गायब हैं। मुरारी के इस फैसले से नाखुश, शरारती इलायची (हिबा नवाब) सीसीटीवी को हटाने के लिये एक योजना बनाती है। क्योंकि वह कैमरा इलायची की निजी जिंदगी में दखल दे रहा था।

Advertisment

अपनी योजना के अनुसार, इलायची ने मुरारी से बीच रात में कैमरे के फुटेज देखने को कहा, क्योंकि उसे लगता है कि कुछ गड़बड़ है। जब मुरारी फुटेज देख रहा होता है तो उसे फुटेज में भूत नजर आता है और वह काफी डर जाता है। इसके बाद, पहले से ही डरे हुए मुरारी का बहुत ही करीबी सामना उस भूत से होता है। वह डाइनिंग टेबल के बेहद करीब आ जाता है और सबको डरा देता है। इससे यह सीन और भी मजेदार हो जाता है कि वह भूत केवल मुरारी को ही अपना निशाना बनाता है। वह भूत मुरारी से बड़े ही दिलचस्प तरीके से ‘जाॅनी जाॅनी यस पापा’ कविता बोलने को कहता है। मुरारी को और ज्यादा डराने के इरादे से वह भूत कहता है कि वह ‘सीसीटीवी चुड़ैल है, जोकि केवल सीसीटीवी में ही रहता है और तभी वहां से हटता है जब सीसीटीवी को हटाया जाता है।

क्या इलायची अपने मकसद में कामयाब हो पायेगी? क्या मुरारी सीसीटीवी हटा देगा ?

इस ट्रैक के बारे में अपनी बात रखते हुए हिबा नवाब उर्फ इलायची कहती है, ‘‘ऐसा लगता है इलायची की सनक कभी खत्म नहीं होगी और वह सीसीटीवी फुटेज को हटाने के लिये एक नई योजना लेकर आती है। इस सीक्वेंस की शूटिंग करना काफी दिलचस्प था और यह देखना बहुत ही मजेदार होगा कि क्या मुरारी कभी जान पायेगा कि वह भूत कौन है।’’

इस ट्रैक के बारे में बताते हुए निखिल खुराना उर्फ पंचम कहते हैं, ‘‘सीसीटीवी को हटाने के लिये यह पंचम और इलायची की बहुत ही मजेदार योजना है। यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि क्या मुरारी को इस बात का पता चल पायेगा कि क्या मैं वह भूत हूं और क्या यह योजना सफल हो पायेगी।’’

➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए  www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Advertisment
Latest Stories