Advertisment

हुसैन कुवजेरवाला और राखी विजान का रिश्ता काफी पुराना है

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
हुसैन कुवजेरवाला और राखी विजान का रिश्ता काफी पुराना है

यह दुनिया बहुत ही छोटी है और अक्सर लोगों के रास्ते एक-दूसरे से टकराते रहते हैं और यही वजह है कि हमारी टेलीविजन इंडस्ट्री में कलाकार एक-दूसरे के साथ अक्सर काम करते रहते हैं। ‘सजन रे फिर झूठ मत बोलो‘ के हमारे कलाकार जयवीर (हुसैन कुवजेरवाला) और मोनिका (राखी विजान) लंबे समय से एक-दूसरे से जुड़े रहे हैं। इन दोनों कलाकारों ने इससे पहले भी एक कॉमेडी सीरीज में एक साथ काम किया था, जहां राखी शो के प्रमुख कलाकारों में से एक थीं और हुसैन उसमें कैमियो कर रहे थे।

Advertisment

जब उन बीते दिनों को याद किया तो ये कलाकार अपने पहनावे और हम पांच की शूटिंग के दौरान उन्होंने जो मस्ती की थी, उसको याद करके खूब हंसे। भले ही वह छोटी-सी भूमिका थी लेकिन उन दिनों खूब मस्ती हुआ करती थी। जब वह पहली बार सेट पर मिले तो उन्हें तुरंत ही एक साथ बिताये दिन याद आ गये। हुसैन का किरदार ऐसा था, जहां उन्हें राखी की एक बहन के साथ फ्लर्ट करना होता है और किस तरह उसका अंत फ्लर्टिंग के साथ होता है।

अपने अनुभव साझा करते हुए राखी विजान ने कहा, ‘‘जिस पल हम दोनों सेट पर मिले, हमें तुरंत ही उस कॉमेडी शो की याद आ गई, जो हमने एक साथ की थी। दरअसल, कहा जाये तो वह आखिरी कॉमेडी शो था और ‘सजन रे फिर झूठ मत बोलो‘ ऐसा शो है, जिससे मैं वापस कॉमेडी की ओर लौटी हूं। यह केवल एक संयोग है कि हुसैन और मैं कॉमेडी जेनर के शो ‘सजन रे फिर झूठ मत बोलो‘ से दोबारा वापसी कर रहे हैं।’’

देखिये, हमारी अजूबी मोनिका मालपानी उर्फ राखी विजान को ‘सजन रे फिर झूठ मत बोलो‘ में बेवकूफी भरे अंदाज में सोमवार-शुक्रवार, रात 9 बजे, केवल सोनी सब पर!!

Advertisment
Latest Stories