Advertisment

मैं अपने किरदार डाली के पूरी तरह से उलट हूं- श्वेता भट्टाचार्या

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मैं अपने किरदार डाली के पूरी तरह से उलट हूं- श्वेता भट्टाचार्या

स्टार भारत के अपकमिंग शो ‘जय कन्हैया लाल की’ से हिंदी टेलीविजन पर डेब्यूट करने को लेकत अभिनेत्री श्वेता भट्टाचार्या बेहद उत्साहित और नर्वस भी हैं. श्वेता मानती हैं कि वास्तविक जीवन में वह अपने किरदार डाली के बिल्कुल उलट (विपरीत) हैं. शो में श्वेता डाली का किरदार निभा रहीं हैं. यह शो एक अमीर दादा जानकीनाथ चौधरी की कहानी है जो अपनी बिगड़ैल पोती डाली से परेशान है. डाली एक जिद्दी, लापरवाह, गुस्सैल और लाडली बच्ची है जिसके माता-पिता की उसके बचपन में ही कार दुर्घटना में मौत हो गई थी. श्वेता कहतीं हैं कि वास्तविक जीवन में वह अपने स्क्रीन पर निभाए किरदार से बिलकुल अलग हैं।

किरदार में घुसने के लिए मैंने बहुत मेहनत की

श्वेता कहतीं हैं, “ ‘जय कन्हैया लाल की’ में डाली के किरदार निभाने को लेकर मैं उत्साहित हूं. डाली की भूमिका निभाना एक चुनौतीपूर्ण काम है क्योंकि वह जिद्दी, लापरवाह, गुस्सैल स्वभाव की और सनकी है. और मैं अपने किरदार के साथ पूरा न्याय करूंगी। किरदार में घुसने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है, क्योंकि डाली मेरे बिल्कुल विपरीत है. मेरा स्वभाव डाली से बिल्कुल अलग है. मुझे उम्मीद है कि दर्शक डाली को पसंद करेंगे और मेरी कड़ी मेहनत को पहचान लेंगे।

Advertisment
Latest Stories