/mayapuri/media/post_banners/4f18c4beb3aa1dcf79bf87966b275db1b59ebfe711419db3dc99528cbbe05e55.jpg)
मशहूर शो स्टारप्लस के ‘इश्क़बाज़- प्यार की एक ढिनचक कहानी’ में खूबसूरत अदाकारा नीति टेलर की एंट्री दर्शकों को काफी पसंद आयी और वह उन्हें परदे से बांध रही हैं। बहुत कम लोगों को यह बात पता होगी कि नीति वास्तविक जीवन में भी काफी हद तक अपने किरदार की तरह ही हैं।
उन्होंने बताया, ‘‘मन्नत एक युवा, चुलबुली सी लड़की है जोकि लोगों की परेशानी को हल करना जानती है और लोगों की परवाह करती है। काफी सारे रूपों में मैं अपने किरदार मन्न्त की तरह हूं। उसकी तरह ही, मैं अक्सर शायरी सुनाती हूं और अपने दोस्तों को उससे परेशान करती हूं और मन्नत की तरह ही पूरी दुनिया को अपने बैग में लेकर चलती हूं। मन्नत का किरदार निभाने में मुझे बड़ा मजा आ रहा है क्योंकि मैं उससे जुड़ाव महसूस करती हूं और अपने सीन की शूटिंग करने में सहज रहती हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि दर्शकों को मेरी परफॉर्मेंस पसंद आयी होगी और उन्हें परदे पर मुझे देखना अच्छा लग रहा होगा।’’
मन्नत अब ओबेरॉय परिवार में दाखिल हो चुकी है, शिवांश लगातार उसकी तरफ आकर्षित होता हुआ नज़र आ रहा है। शिवांश और मन्नत की केमेस्ट्री देखना, निश्विचत रूप से दिलचस्प होगा।
देखिये, ‘इश्क़बाज़- प्यार की एक ढिनकचक कहानी’ प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे केवल स्टारप्लस पर
/mayapuri/media/member_avatars/mayapuri logo red box -2.jpg )
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)