एक दशक से भी ज्यादा टेलीविजन इंडस्ट्री का हिस्सा रहीं, सायंतनी घोष फिलहाल स्टारप्लस के नये शो ‘कर्णसंगिनी’ में काम करती हुए नज़र आ रही हैं। वह आज जहां हैं उससे खुश हैं और उन्हें बॉलीवुड में जाने की कोई जल्दी नहीं है। उनका कहना है, ''मैं टीवी इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती हूं। यह मेरी पहली पहचान हैं। मैं टीवी में सिर्फ एक या दो शो की हीरोइन बनने नहीं आई हूं… मैं खुद को 52 साल की उम्र में भी छोटे परदे पर काम करते हुए देख सकती हूं।''
उन्होंने अभी हाल ही में एक बंगाली वेब सीरीज के लिये काम किया और बॉलीवुड में काम शुरू करने से पहले सही प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने कहा, ''अभी मैंने बॉलीवुड में जाने की जल्दबाजी नहीं करने का फैसला किया है। यदि ऐसा होता भी है तो अपने आप होगा, बेशक मैं हिन्दी फिल्म में काम करना चाहूंगी, लेकिन फिलहाल मेरा फोकस टेलीविजन है। मैं अपना सौ प्रतिशत ध्यान इस प्रोजेक्ट पर लगाना चाहती हूं।''
सायंतनी ने कुंती के अपने किरदार के लिये काफी सारी ट्रेनिंग ली है, यह महाभारत की पृष्ठभूमि पर बनी एक काल्पनिक कहानी है। इस शो के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘’यह किसी भी अन्य मायथोलॉजिकल सीरियल से अलग है। ‘कर्णसंगिनी’ फिक्शन और सच्ची घटनाओं का मिश्रण है। इसलिये, हमें काफी सारी ट्रेनिंग से होकर गुजरना पड़ा और वर्कशॉप में शामिल होना पड़ा। मुझे अपनी भाषा पर काम करना था, क्योंकि इस शो में दर्शक हमें ‘शुद्ध’ हिन्दी बोलते हुए देख पायेंगे।''
‘कर्णसंगिनी’ में सायंतनी घोष को कुंती के रूप में देखिये, सोमवार-शुक्रवार, शाम 7 बजे, केवल स्टारप्लस पर