/mayapuri/media/post_banners/9f07fda66363ceb6cd9da95eb018bcf8abf9e15eeed317c87bb930a364f9874b.png)
ज़ी टीवी के टॉप-रेटेड शो ‘कुंडली भाग्य‘ ने पिछले कुछ महीनों से प्रीता (श्रद्धा आर्य) की जिंदगी में लगातार आ रहे ट्विस्ट्स और टन्र्स के साथ दर्शकों को अपनी सीट से बांध लिया है. हाल ही में आए 5 साल के लीप के बाद इस कहानी का रुख पूरी तरह बदल गया है, जहां अर्जुन (शक्ति अरोड़ा) प्रीता की जिंदगी में उथल-पुथल मचा रहा है और खुद करण लुथरा होने का दावा कर रहा है. हालांकि लुथरा परिवार इस बात से अनजान है कि वो असल में करण है. ऐसे में करण को लगता है कि जब वो ऋषभ (मनित जौरा) और प्रीता से मिलेगा, तो उसे उसके नए हुलिये का फायदा होगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि जब वो अपनी असली पहचान ज़ाहिर करके लुथरा परिवार की जिंदगी में उथल-पुथल मचाएगा, तब क्या होगा?
जब से शक्ति इस शो में आए हैं, तब से उन्होंने अर्जुन के रोल में सभी को काफी इम्प्रेस किया है और अब आने वाले सीक्वेंस में उनकी एक्टिंग की असली रेंज सामने आएगी और सभी उनके टैलेंट का लोहा मानेंगे. हाल ही में एक इमोशनल सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान अर्जुन और राखी मां (अनिशा हिंदूजा) उस दृश्य में इतने खो गए कि दोनों की आंखों से आंसू छलक पड़े. वैसे शक्ति अपने हर रोल में वास्तविकता लाने का मंत्र जानते हैं और वो इस सीन के बाद भी वाकई बड़े भावुक हो गए. इस सीक्वेंस के हिसाब से उनकी आंखों में आंसू नजर आने थे. उनकी टीम ग्लिसरीन के साथ तैयार थी, लेकिन दोनों एक्टर्स ने ही ग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं किया. शक्ति ने बताया कि वो अपने इस किरदार में इतनी अच्छी तरह ढल चुके हैं कि उन्होंने अब इस शो में ग्लिसरीन का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है. वो किसी भी इमोशनल दृश्य को सही तरीके से करने के लिए अपने अंदर की भावनाओं को उजागर करते हैं. हालांकि इस सीक्वेंस में कुछ ऐसी बातें थीं, जिसने उनको भावुक कर दिया और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.
/mayapuri/media/post_attachments/72caaf076e87fb22f7646babb711e0a67dd23b5b2ea2c2378e215730c20f0904.png)
शक्ति अरोड़ा बताते हैं, “मैं आमतौर पर खुद को किरदार के साथ-साथ सीक्वेंस में भी पूरी तरह ढाल लेता हूं, ताकि मैं इसमें अपना बेस्ट दे सकूं. असल में मेरे लिए शाॅट से पहले स्क्रिप्ट पढ़ना बहुत जरूरी है, क्योंकि मुझे यह प्लान करना होता है कि मुझे असल में क्या करना है. एक परफेक्ट टेक देने के लिए मुझे अपनी कुछ खास भावनाओं का इस्तेमाल करने की जरूरत होती है. कैमरे के सामने मैं सबकुछ व्यवस्थित रखता हूं. जब भी मैं ऐसे दृश्यों की शूटिंग करता हूं तो मैं अपना सीन परफॉर्म करने के बाद कभी मॉनिटर पर नहीं देखता. मुझे खुद-ब-खुद ये एहसास हो जाता है कि मैंने कितना अच्छा परफॉर्म किया और यदि मैं संतुष्ट नहीं होता, तो मैं दूसरा शॉट लेने की गुजारिश करता हूं.”
वो आगे बताते हैं, “हाल ही में जब हम एक इमोशनल सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, तो मुझे वाकई अपने किरदार की भावनाएं महसूस हुईं. साथ ही, मुझे यह एहसास हुआ कि राखी मां किन भावनाओं से गुजर रही हैं और ये सोचकर मेरी आंखों से आंसू छलक पड़े. यह एक इमोशनल सीन था, लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि हम अपने किरदारों की भावनाओं और उनकी बातों से इतने प्रभावित हो जाएंगे कि हम सचमुच रोने लगेंगे. एक पल तो मुझे दिल में ऐसा लगा, जैसे कहीं किसी जहान में हम दोनों के बीच मां-बेटे का एक अनोखा रिश्ता है. हमारी टीम ने ग्लिसरीन भी तैयार रखा था, लेकिन मैं अपने किरदार में इतना डूब गया हूं कि अब इस शो के इमोशनल दृश्यों के लिए मैंने ग्लिसरीन का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है. मैं सीक्वेंस को सबसे अच्छे तरीके से परफॉर्म करने के लिए अपने दिल के जज़्बातों का इस्तेमाल करता हूं. इस सीन में भी ऐसा ही हुआ! यह हमारे लिए एक खास पल था और मुझे लगता है कि इस दिल छू लेने वाले सीन के बाद हमारा ऑफ-स्क्रीन रिश्ता भी और मजबूत हुआ है.”
/mayapuri/media/post_attachments/c17a6173a7d8804c25e8c908c641125860fb4669d8145152e1825aef177c354b.png)
जहां हमें यकीन है कि आप शक्ति और अनिशा का यह इमोशनल सीन देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते, वहीं लुथरा परिवार के सामने अर्जुन का चैंकाने वाला खुलासा आपको निश्चित तौर पर टीवी स्क्रीन से बांध लेगा. प्रीता अपनी जिंदगी में आए इस नए मोड़ का सामना किस तरह करेगी?
आगे क्या होगा? जानने के लिए देखिए कुंडली भाग्य, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9ः30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)