अपने आर्मी मैन पिता के जीवन सूत्र को करता हूँ फॉलो - हृषिकेश पाण्डेय

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अपने आर्मी मैन पिता के जीवन सूत्र को करता हूँ फॉलो - हृषिकेश पाण्डेय

स्टार भारत पर हाल ही में लांच हुए नए माइथो शो 'जग जननी माँ वैष्णो देवी - कहानी माता रानी की' दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। इसी कड़ी  में इस शो में नन्ही वैष्णवी के पिता राजा रत्नाकर का किरदार निभा रहे हृषिकेश पांडेय अपने फादर के मिलिट्री मैन वाले उसूलों को फॉलो करते हैं, जिससे उन्होंने बहुत कुछ सीखा है।

एक्टर हृषिकेश पांडेय इसपर अपनी बात रखते हुए कहा कि मैंने हमेशा से अपने पापा के उसूलों को फॉलो करता हूँ क्युकि वह एक आर्मी मैन थे तो हमेशा से वह स्ट्रिक्ट थे। हर व्यक्ति अपना काम खुद करना सीखे कोई घर की किसी महिला पर निर्भर न हो, इसपर उनका ख़ास ज़ोर हुआ करता था।

अगर भेदभाव की बात करें तो मेरा किरदार भी मुझे उतना ही ज्यादा पसंद है क्युकि राजा रत्नाकर के घर में कई लोग बेटी के जन्म लेने पर निचा दिखाते रहे हैं ,लेकिन उन्होंने हमेशा से अपनी बेटी को महत्ता दी और उसे अपने दिल के सबसे करीब रखा है ।  हम अपनी रियल लाइफ में  सभी महिलाओं को बहुत सम्मान देते हैं, जो मेरे पापा द्वारा हमें सिखाई गई हैं।

ऐसे में जब ऋषीकेश पांडेय एक मिलिट्री मैन के उसूलों को फॉलो करते हैं तो उनका जीवन सुलझा न हो यह भला कैसे हो सकता है।

देखते रहिए 'जग जननी माँ वैष्णो देवी' - कहानी माता रानी की शो सोमवार से शनिवार रात 9.30 बजे सिर्फ स्टार भारत पर।

और पढ़ें- Bigg Boss-13, Day-42: शहनाज़ ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ की सुलह

अपने आर्मी मैन पिता के जीवन सूत्र को करता हूँ फॉलो - हृषिकेश पाण्डेय मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अपने आर्मी मैन पिता के जीवन सूत्र को करता हूँ फॉलो - हृषिकेश पाण्डेय अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
अपने आर्मी मैन पिता के जीवन सूत्र को करता हूँ फॉलो - हृषिकेश पाण्डेय आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Latest Stories