मैं, मेरी बेटी और मेरा पूरा परिवार साल भर बेसब्री से दिसंबर और जनवरी के उत्सव का इंतजार करते हैं। हम अपने घर को खूब सजाते हैं। क्रिसमस के दिन जो हम 8 फुट ऊँचे क्रिसमस ट्री को हमारे घर पर बहुत ख़ूबसूरती से सजाते हैं, वह थर्टी फर्स्ट दिसंबर और नववर्ष की पार्टी के दौरान भी हमारे सारे मेहमानों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है। हम इन उत्सवों (क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट दिसंबर, और नव वर्ष) पर बच्चों को तरह-तरह के सरप्राइस गिफ्ट देना पसंद करते हैं। मैं कान्वेंट स्कूल से पढ़ी हूं जहाँ बचपन से ही शेयरिंग और गिविंग का पाठ पढ़ाया जाता है इसलिए मैं आज भी उसे फॉलो करती हूँ।
हम उत्सव के इन मौकों पर जरूरतमंदों को सब्जी, अनाज, दाल, साबुन, तौलिया, मिठाई गिफ्ट करते हैं और बच्चों को खिलौने, पुस्तकें, पेन, पेंसिल स्वीट्स, कपड़े गिफ्ट करते हैं। मेरा मानना है कि हमें पार्टियों के जश्न में बेहिसाब खर्च करने पर कंट्रोल रख कर जरूरतमंदों को कुछ दान करने में ज्यादा ध्यान देना चाहिए।